Advertisement

पीएम मोदी से मिलने के लिए मंत्रियों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला

कोविड के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए अब पीएम मोदी से किसी नेता या मंत्री को मुलाकात करने के लिए RT-PCR टेस्ट कराना होगा. इसको लेकर सरकार काफी सख्त दिखाई दे रही है. वहीं सरकार की तरफ से कोरोना से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किए जा रहे हैं और दवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जा रहा है.

11 Jun, 2025
( Updated: 12 Jun, 2025
01:02 PM )
पीएम मोदी से मिलने के लिए मंत्रियों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला

देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. हर रोज इसके मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. वर्तमान में देश में कोरोना के 7 हजार 121 एक्टिव केस हैं. इनमें सबसे बुरा हाल केरल का है, जहां 2 हजार 223 मरीज हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के चलते एक बड़ा फैसला लिया है. अब किसी भी मंत्री या नेता को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए RT-PCR टेस्ट कराना होगा. हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, 

पीएम मोदी से मुलाकात के लिए कराना होगा RT-PCR टेस्ट 

कोविड के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए अब पीएम मोदी से किसी नेता या मंत्री को मुलाकात करने के लिए RT-PCR टेस्ट कराना होगा. इसको लेकर सरकार काफी सख्त दिखाई दे रही है. वहीं कोरोना से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किए जा रहे हैं और दवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जा रहा है. 

भारत में कोविड की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार तक जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कुल 7 हजार 121 एक्टिव केस हैं. इनमें केरल में 2 हजार 223, गुजरात में 1 हजार 223, दिल्ली में 757, पश्चिम बंगाल में 747, महाराष्ट्र में 615, उत्तर-प्रदेश में 229, कर्नाटक में 459, तमिलनाडु में 204, राजस्थान में 138 और हरियाणा में 125 एक्टिव केस हैं. 

इन राज्यों में 100 से भी कम केस 

देश के कई ऐसे राज्य हैं, जहां कोविड के 100 से कम केस हैं. इनमें आंध्र प्रदेश में 72, असम में 6, झारखंड में 10, मध्य प्रदेश में 65, मणिपुर-त्रिपुरा में 1, ओडिशा में 41, पुडुचेरी में 10, पंजाब में 33, बिहार में 47, चंडीगढ़ में 3, छत्तीसगढ़ में 48, गोवा में 6, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू और कश्मीर में 9, उत्तराखंड में 3 मरीजों का इलाज जारी है. 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement