ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध... एक दिन में पांच बार गोल्फ कोर्स के ऊपर मंडराए अलग-अलग विमान, F-16 फाइटर जेट्स ने खदेड़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी सेंध लगी जब वह न्यू जर्सी में अपने निजी गोल्फ कोर्स पर थे. 5 जुलाई को दोपहर 2:39 बजे एक नागरिक विमान प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस आया. NORAD ने तत्काल फाइटर जेट्स भेजकर विमान को इंटरसेप्ट किया. घटना के वक्त ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मौजूद थे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में उस समय बड़ा खतरा पैदा हो गया जब वह अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ न्यू जर्सी स्थित अपने निजी गोल्फ कोर्स पर वीकेंड बिता रहे थे. यह घटना शनिवार 5 जुलाई की है जब दोपहर करीब 2:39 बजे (EDT) एक सामान्य नागरिक विमान ने बेडमिंस्टर के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में अचानक प्रवेश कर लिया. इस चौंकाने वाली हरकत ने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया. तुरंत NORAD यानी उत्तरी अमेरिका एयरोस्पेस डिफ़ेंस कमांड ने अपने फाइटर जेट्स F-16 को रवाना किया और इस संदिग्ध विमान को इंटरसेप्ट कर लिया.
NORAD की हेडबट रणनीति से टला बड़ा खतरा
जैसे ही नागरिक विमान ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (Temporary Flight Restriction - TFR) का उल्लंघन किया, NORAD के लड़ाकू विमान अलर्ट हो गए. फाइटर जेट्स ने “हेडबट” रणनीति अपनाई जिसमें विमान पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए जेट उसके बहुत करीब से गुजरते हैं, ताकि उसे चेतावनी दी जा सके. इसके बाद संदिग्ध विमान को प्रतिबंधित क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. इस ऑपरेशन के बाद NORAD ने सार्वजनिक रूप से जानकारी साझा की और बताया कि विमान को ज़बरदस्त सतर्कता के साथ नियंत्रित किया गया ताकि किसी तरह की अनहोनी टाली जा सके.
24 घंटे में पांच बार टूटी सुरक्षा, चिंता में सुरक्षा एजेंसियां
यह केवल एक अकेली घटना नहीं थी. इसी दिन, NORAD की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कुल पाँच बार TFR का उल्लंघन किया गया. यानी, दिनभर में सुरक्षा से जुड़ी इतनी बड़ी लापरवाहियां सामने आईं, जिसने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सतर्क कर दिया है. यह घटनाएं इसलिए और भी अधिक चिंताजनक हैं क्योंकि ट्रंप जैसे हाई-प्रोफाइल नेता की सुरक्षा किसी भी स्तर पर समझौते के दायरे में नहीं आती.
US एयरफोर्स की चेतावनी
इन घटनाओं के बाद अमेरिकी वायुसेना और FAA (Federal Aviation Administration) ने सभी पायलटों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. FAA द्वारा नोटिस टू एयर मिशन्स (NOTAMs) के तहत जारी चेतावनियों में साफ कहा गया है कि अगर आप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर क्षेत्र में उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं, तो NOTAMs 1353, 1358, 2246 और 2247 को जरूर पढ़ें. वायुसेना ने स्पष्ट किया कि ये NOTAMs केवल औपचारिकताएं नहीं बल्कि गंभीर सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसपैठ के लिए अब कोई बहाना नहीं माना जाएगा.
NORAD intercepted a plane violating a Temporary Flight Restriction (TFR) over Bedminster, NJ on July 5, 2025. Pilots, a reminder to check FAA NOTAMs before you fly!
— North American Aerospace Defense Command (@NORADCommand) July 5, 2025https://t.co/gCkz8RJmkY Fly informed. Fly safe. #NORAD #AviationSafety https://t.co/5wJvXXnbTA
जागरूकता के लिए वीडियो भी हुआ जारी
NORAD ने पायलटों को TFR नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह TFR उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की जाती है. इस वीडियो के ज़रिए यह बताया गया है कि बिना अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसना कितना जोखिम भरा हो सकता है और इससे पूरे देश की सुरक्षा प्रणाली कैसे प्रभावित होती है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेडमिंस्टर स्थित यह निजी गोल्फ कोर्स पसंदीदा ठिकाना रहा है, जहां वह अक्सर निजी कार्यक्रमों या बैठकों के लिए जाते हैं. ऐसे में इस क्षेत्र को अक्सर ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ घोषित किया जाता है. लेकिन बार-बार होने वाले इन उल्लंघनों ने सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि NORAD की रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि नागरिक विमान का इरादा क्या था, लेकिन दिन में पाँच बार ऐसे उल्लंघन इस बात की ओर इशारा करते हैं कि या तो पायलटों में दिशा-निर्देशों को लेकर जागरूकता की भारी कमी है या फिर कहीं न कहीं सुरक्षा के प्रति लापरवाही गंभीर रूप ले रही है. कुछ विशेषज्ञ इसे सिस्टम की कमजोरी भी मान रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं कि TFR नियमों को और सख्ती से लागू किया जाए ताकि ऐसे खतरे भविष्य में टाले जा सकें.