Advertisement

MNS नेता ने महिला को जड़ा थप्पड़, ऑन कैमरा मंगवाई माफी…Video वायरल होने के बाद फिर गर्माया मराठी विवाद!

MNS कार्यकर्ता एक महिला को जबरदस्ती कार्यालय लेकर आए और फिर उस पर मराठी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया.

महाराष्ट्र में गैर मराठियों के साथ भेदभाव की घटनाएं अभी थमीं नहीं हैं. एक बार फिर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई है. MNS कार्यकर्ता एक महिला को जबरदस्ती कार्यालय लेकर आए और फिर उस पर मराठी भाषा और मराठियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया. 

मुंबई से सटे ठाणे के कलवा स्टेशन से MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग पहले एक महिला से माफी मंगवाते हैं जब वह महिला माफी मांग लेती है तब उसे एक MNS की महिला नेता थप्पड़ जड़ देती है. पूरी कहानी जानने से पहले ये वीडियो देखें. 

वीडियो कलवा के MNS कार्यालय का है. जहां कुछ लोग और दो महिलाएं मौजूद हैं. एक महिला खड़ी है जो कैमरे को देखते हुए माफी मांग रही है. महिला कहती है कि, मैंने महाराष्ट्रियन का अपमान किया, उसके साथ गाली गलौच की और हाथ भी उठाया. मैंने महाराष्ट्र और महाराष्ट्रियन का अपमान किया है. महिला माफी मांगकर आगे ही बढ़ती है कि वहां बैठी MNS की नेता स्वरा काटे उसे जोरदार तमाचा जड़ देती है. स्वरा काटे मराठी में महिला से बोलने को कहती है. 

क्या है पूरा विवाद? 

दरअसल, हुआ ये था कि, थाने के कलवा स्टेशन पर एक शख्स ने महिला को धक्का मार दिया था. आरोप है कि, महिला ने उस शख्स को अपशब्द बोलते हुए उसकी कॉलर पकड़कर पिटाई भी की. जिस पुरुष ने महिला को धक्का मारा था वह MNS नेता स्वरा काटे के पति अर्जुन काटे थे. जब स्वरा काटे को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं को भेजकर जबरन महिला को ऑफिस बुलाया. फिर उससे ऑन कैमरा माफी मंगवाई और जोरदार तमाचा जड़ दिया. 

वीडियो वायरल होने के बाद MNS कार्यकर्ताओं की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई. पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामला सुलझ गया, लेकिन लोग इसे हिंदी भाषियों पर हमला बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब महिला को माफी मांगने के लिए कहा गया और उसने माफी मांग ली तो उसे थप्पड़ क्यों मारा गया? MNS नेता स्वरा काटे ने थप्पड़ जड़ते हुए ये भी कहती दिखी कि, आगे से मराठी लोगों का अपमान और महाराष्ट्रियन का अपमान न करने की चेतावनी तक दी. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →