पवन सिंह के घर पहुंची पत्नी ज्योति फूट-फूटकर रोईं, सिंगर ने बुलाई पुलिस, कहा- पति के घर आना गुनाह
ज्योति सिंह जैसे ही लखनऊ में पवन सिंह के घर पहुंची उन्हें पुलिस ने रोक दिया. ज्योति ने वीडियो शेयर करते हुए पुलिस पर धमकाने और बेइज्जत करने का आरोप लगाया.
Follow Us:
भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के घर के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह पहुंची. हालात इस कदर खराब हो गए कि पवन सिंह को पुलिस बुलानी पड़ी. वहां मौजूद लेडी पुलिस ने ज्योति सिंह को अपने साथ थाने ले गईं.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी पर्सनल और पॉलिटिकल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके बिहार में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई. वहीं, दूसरी ओर पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे. इस बीच ज्योति सिंह पवन सिंह के लखनऊ स्थित उनके घर पहुंची तो वहां उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ा.
पवन सिंह ने की FIR!
ज्योति सिंह ने पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मैं अपने पति से घर आई थी लेकिन मुझे बार-बार बेइज्जत किया जा रहा है. अपने पति से घर आना कोई जुर्म है जो पुलिस मुझे धमकी दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें घर में जाने से रोक दिया. ज्योति सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह रोते हुए अपने साथ हुए सलूक के बारे में बता रही हैं.
वीडियो में ज्योति सिंह कह रही हैं कि, फैंस के कहने पर मैं पवन सिंह के घर आई थी. सब कुछ ठीक करने उनकी पत्नी बनकर, लेकिन पवन सिंह ने उन पर FIR करवाई है. उन्हें थाने ले जाने के लिए पुलिस बुला रखी है. देखिए पुलिस हमको लेने आई है.
इस दौरान ज्योति सिंह लेडी पुलिस से पूछती हैं कि, आप किस केस में मुझे थाने ले जा रही है. आप एक रीजन दीजिये. इसके जवाब में महिला पुलिस ने कहा कि आपके तरफ से भी मारपीट की शिकायत की गई है तो ज्योति सिंह ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है.
‘प्रिय पति मैं मिलने आ रही हूं’
एक दिन पहले ही ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ सब कुछ ठीक करने के संकेत दिए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय पति देव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने लखनऊ आ रही हूं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे. अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार अगले दो दिन तक वहां करूंगी या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे मैं आपसे मिलने वहां आ जाऊंगी. तो विनम्र निवेदन है कि आप मुझसे जरूर मिलें. बहुत सारी बातें करनी हैं और बहुत कुछ फैसले आपके साथ बैठकर लेना है. इसलिए आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा. हालांकि ज्योति की पति पवन सिंह से मिलने की ख्वाहिश पूरी न हो सकी. जैसे ही ज्योति उनके घर पहुंची पवन सिंह ने पुलिस बुला ली. इस मामले में सिंगर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement