Advertisement

'योगी ने UP को पूरी तरह बदल दिया', गृह मंत्री शाह ने की योगी सरकार की तारीफ, बताया क्यों जरूरी डबल इंजन सरकार

अमित शाह ने परिवारवाद पर प्रहार करते हुए कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं. ये आपका कल्याण नहीं कर सकती हैं.

UP दिवस पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश चुनाव 2027 का शंखनाद कर दिया. उन्होंने लखनऊ में विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. अमित शाह ने UP में बदलाव का क्रेडिट CM योगी के नेतृत्व को दिया. 

UP दिवस सेलिब्रेश लखनऊ में 24 से 26 जनवरी तक चलेगा. गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने UP के पांरपरिक खान-पान (व्यंजन) को दुनियाभार में पहचान दिलाने के लिए एक जनपद, एक व्यंजन (ODOC) योजना का भी शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने UP में विकास उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. 

सपा-BSP पर साधा निशाना 

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे के साथ की. शाह ने परिवारवाद पर प्रहार करते हुए कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं. ये आपका कल्याण नहीं कर सकती हैं. 2027 में ऐसी पार्टियों को रिजेक्ट कर एक बार फिर BJP की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएं. UP का कल्याण केवल BJP ही कर सकती है. 

बीमारू से ब्रेक-थ्रू राज्य बना UP 

अमित शाह ने कहा, कभी लेबर सोर्स स्टेट के रूप में पहचाना जाने वाला UP आज देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.   उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के शासनकाल में बीमारू राज्य बने UP को BJP सरकार ने विकास की रफ्तार देकर ब्रेक-थ्रू स्टेट में बदला है और अब यह प्रदेश विकसित भारत के संकल्प का मजबूत आधार बन रहा है. 

गृह मंत्री शाह ने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में UP के हर जिले में रोजगार होगा. उन्होंने कहा, प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में सम्मानजनक आजीविका मिलेगी. शाह ने कहा, PM मोदी ने विकसित भारत बनाने का एक संकल्प लिया है और CM योगी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने भी विकसित उत्तर प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और डबल इंजन सरकार के प्रयासों से UP देश के विकास का इंजन बन रहा है. 

CM योगी की तारीफ में शाह ने क्या कहा? 

अमित शाह ने कहा, ‘ऊपर नरेंद्र मोदी और नीचे योगी, इन्होंने UP में विकास की सारी संभावनाओं को तराशकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है. मोदी जी ने पूरे UP में नेशनल हाईवे का जाल बना दिया है. आज यहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट हैं. एक डिफेंस कॉरिडोर है, जहां ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है. प्रदेश के अंदर CM योगी ने भ्रष्टाचार को हटा दिया. कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया. हर गरीब के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनाओं को जमीन पर उतारा.’

विकास, विरासत और धर्म पर क्या कहा? 

अमित शाह ने योगी सरकार की विकास के साथ-साथ विरासत को संवारने के लिए किए गए उनके कार्यों की तारीफ की. शाह ने कहा, प्रयागराज में महाकुंभ का विराट आयोजन हुआ. जिसमें हमारे सनातन धर्म को अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि UP केवल भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी देश की आत्मा है. यह वही भूमि है, जहां भगवान राम, भगवान कृष्ण, महावीर और गौतम बुद्ध जैसे महापुरुषों ने युग परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया. 

इसके साथ ही उन्होंने UP में विकास को भी हाइलाइट किया. शाह ने कहा, अब UP इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में भी 11% विकास के साथ आगे बढ़ रहा है. UP में डेटा सेंटर सेमीकंडक्टर की फैक्ट्रियां लग रही हैं. 2017 के पहले कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि UP में सेमीकंडक्टर भी बनेगा. UP की कानून व्यवस्था ऐतिहासिक सुधार हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह ने CM योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों का आभार जताते हुए कहा, प्रदेश सरकार ने जिस दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं. माना जा रहा है UP दिवस के मौके पर अमित शाह ने मिशन 2027 की पिच भी सेट कर दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →