उमर-शरजील की जमानत नामंजूर हुई तो बौखलाया 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग'! मोदी-शाह के खिलाफ JNU में लगे ‘कब्र खुदेगी’ के नारे
दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, लेकिन इनके समर्थकों की बौखलाहट सरकार पर दिख रही है. JNU में PM मोदी और अमित शाह पर विवादित नारेबाजी की गई है.
Follow Us:
JNU Controversial Video: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिली. दोनों एक साल तक बेल अर्जी भी नहीं लगा पाएंगे. कोर्ट के इस फैसले के बाद कथित सेक्यूलर और लेफ्ट विंग में जैसे बौखलाहट सी मच गई हो. JNU में लेफ्ट के छात्रों ने उमर खालिद और शरजील इमाम के समर्थन में प्रदर्शन करते-करते भड़काऊ और सरकार विरोधी नारे लगाए.
उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका नामंजूर किए जाने के बाद JNU का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ छात्रों ने विवादित नारेबाजी की. वीडियो में ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी JNU की धरती पर’ जैसी नारेबाजी की गई. वीडियो JNU की साबरमती हॉस्टल के बाहर का बताया जा रहा है.
35 सेकेंड के वीडियो में छात्र ढ़पली बजा-बजाकर मोदी-शाह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. इस प्रदर्शन ने JNU को फिर विवादों में ला दिया है. छात्रों ने उमर और शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी की, लेकिन कब्र खोदने जैसे नारे लगाना बौखलाहट को साफ जाहिर करता है. वीडियो 5 जनवरी की रात का ही बताया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है 5 जनवरी 2020 को JNU कैंपस में हुए हमले की छठी बरसी के विरोध में ये प्रदर्शन हुआ था. जिसमें सरकारी विरोधी नारेबाजी की गई.
JNU छात्रसंघ अध्यक्ष ने क्या कहा?
इस मामले में दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. वहीं, JNU छात्रसंघ अध्यक्ष अदिति मिश्रा का कहना है कि हर साल छात्र 5 जनवरी 2020 को कैंपस में हुई हिंसा की निंदा के लिए विरोध प्रदर्शन किए जाते हैं. नारों को लेकर कहा कि विरोध प्रदर्शन में लगाए गए सभी नारे वैचारिक थे और किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं थे. वे किसी के लिए निर्देशित नहीं थे.
कांग्रेस ने की पैरवी
वहीं, मोदी-शाह के विरोध में छात्रों की नारेबाजी का कांग्रेस ने फुल समर्थन किया. कांग्रेस नेता उदित राज ने वायरल वीडियो और नारेबाजी को लेकर कहा, यह छात्रों के गुस्सा जाहिर करने का तरीका है. कांग्रेस नेता ने तो SC के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, उमर खालिद और शरजील इमाम के साथ ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह मुस्लिम हैं.
BJP का तीखा हमला
दिल्ली सरकार में मंत्री और BJP नेता ने JNU में विवादित नारों को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, सांपों के फन कुचले जा रहें हैं, सपोलें बिलबिला रहें हैं. JNU में नक्सलियों, आतंकियों दंगाइयों के समर्थन में भद्दे नारें लगाने वाले हताश हैं क्योंकि नक्सली खत्म किए जा रहें हैं, आतंकी निपटाए जा रहें हैं और दंगाइयों को कोर्ट पहचान चुका है.
अर्बन नक्सल होने का आरोप
वहीं, JNU में ABVP के अध्यक्ष मयंक पांचाल ने नारेबाजी के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है. ABVP ने इसे 'एंटी इंडिया थॉट' और 'इंटेलेक्चुअल टेररिज्म' बताया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement