US Venezuela Conflict: अमेरिका के कदम का भारत ने खुलकर किया विरोध, कहा- हम वेनेजुएला के साथ
वेनेजुएला पर अमेरिका की अचानक एयरस्ट्राइक ने वैश्विक तनाव पर नई बहस छेड़ दी. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अरेस्ट किए जाने के बाद ट्रंप की चौतरफा आलोचना हो रही है.
Follow Us:
US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला में अमेरिका के हमले के बाद से देश में अस्थिरता का माहौल है. इस तनावपूर्ण माहौल पर भारत ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने हालातों पर चिंता जताई. भारत ने कहा है कि वेनेजुएला में इस वक्त जो हालात बने हुए हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं.
भारत सरकार वेनेजुएला (Venezuela) के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को पकड़े जाने के बाद हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और भलाई का समर्थन करता है और सभी पक्षों से अपील करता है कि वे बातचीत के जरिए मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान निकालें, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे. भारत ने कहा है कि वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और भलाई को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है.
भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. विदेश मंत्रालय ने कहा, वेनेजुएला में हाल की घटनाएं गहरी चिंता का विषय हैं. हम बदलते हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं. भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध. हम सभी संबंधित लोगों से अपील करते हैं कि वे बातचीत के जरिए शांति से मुद्दों को सुलझाएं, ताकि इलाके में शांति और स्थिरता बनी रहे.
मंत्रालय ने आगे लिखा कि काराकास में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के लोगों के संपर्क में है और हर मुमकिन मदद देता रहेगा. भारत का यह बयान वेनेजुएला में अमेरिकी डेल्टा फोर्स के एक सैन्य बेस पर हमला करने के बाद आया है. अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में अलग-अलग जगहों पर हमला किया और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के साथ पकड़ लिया. अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को एक वॉरशिप पर बिठाकर न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां फेडरल कोर्ट में ‘नार्को-टेररिज्म’ के चार्ज फाइल किए गए हैं.
नार्को-टेररिज्म की साजिश के आरोप
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने मादुरो के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र को सार्वजनिक किया. ये आरोप पत्र न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला कोर्ट में फाइल किया गया था. अभियोजक ने आरोप लगाया है कि मादुरो ने दो दशक से ज्यादा समय तक पावर का इस्तेमाल करके भारी मात्रा में कोकीन अमेरिका की ओर भेजी. उन पर नार्को-टेररिज्म की साजिश, कोकीन इम्पोर्ट करने की साजिश, फायर आर्म्स अपराध में शामिल होने का आरोप है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement