Advertisement

पंजाब में खेल का महाकुंभ, लुधियाना में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का हुआ आगाज; देशभर से जुटे 1,000 से अधिक खिलाड़ी

लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया. 6 से 11 जनवरी तक चलने वाले इन खेलों में देशभर से करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से अधिक कोच हिस्सा ले रहे हैं.

पंजाब में खेल का महाकुंभ, लुधियाना में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का हुआ आगाज; देशभर से जुटे 1,000 से अधिक खिलाड़ी
69th National School Games

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इस क्रम में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को लुधियाना स्थित गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का औपचारिक उद्घाटन किया. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े स्कूल स्तरीय खेल आयोजनों में से एक की शुरुआत हो गई. 6 जनवरी से 11 जनवरी तक चलने वाले इन खेलों में देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और विद्या भारती स्कूलों की टीमें भी शामिल हैं.

नेशनल स्कूल गेम्स के तहत होगी प्रतियोगिता 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार नेशनल स्कूल गेम्स के तहत अंडर-14 वर्ग में जूडो और ताइक्वांडो, जबकि अंडर-19 वर्ग में गतका की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकाबले लुधियाना के विभिन्न स्थानों पर होंगे, जिनमें BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी परिसर और PAU का ओपन एयर थिएटर शामिल है.

पंजाब के लिए गर्व की बात: एस हरजोत सिंह बैंस

इस इवेंट को पंजाब और होस्ट शहर के लिए गर्व की बात बताते हुए, एस हरजोत सिंह बैंस ने कहा, 'यह पंजाब और लुधियाना के लिए बहुत गर्व की बात है कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स यहां हो रहे हैं. पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से ज़्यादा कोच आए हैं.' उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन ने हिस्सा लेने वालों के लिए पूरे इंतज़ाम किए थे, उन्होंने कहा, 'ठंड के मौसम के बावजूद, रहने, खाने और आने-जाने के लिए काफ़ी इंतज़ाम किए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए PCR टीमें तैनात की गई हैं और खेल के मैदानों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं.'

खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस 

खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर राज्य सरकार के फोकस के बारे में बताते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की लीडरशिप वाली पंजाब सरकार राज्य में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. पहले फेज़ में गांवों और शहरों में 3,100 खेल के मैदानों का कंस्ट्रक्शन का काम तेज़ी से चल रहा है, जिसका मकसद यह पक्का करना है कि पंजाब के हर गांव का अपना खेल का मैदान हो.' स्पोर्ट्स में कैपेसिटी बिल्डिंग का ज़िक्र करते हुए, मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, 'बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी और दूसरे स्पोर्ट्स के लिए स्पोर्ट्स नर्सरी में बड़े पैमाने पर कोच रखे जा रहे हैं, और प्लेयर्स की डाइट भी बढ़ाई गई है ताकि वे ट्रेनिंग ले सकें और बेहतर परफॉर्म कर सकें.'

पंजाब में बनी स्पोर्ट्स पॉलिसी

राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी के बारे में बात करते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा, 'पंजाब ने एक स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत पहली बार, जब कोई प्लेयर एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप या ओलंपिक्स के लिए चुना जाता है, तो पंजाब सरकार चुने गए प्लेयर्स को एडवांस फाइनेंशियल मदद देती है. दूसरे राज्यों में मेडल जीतने के बाद ऐसे इंसेंटिव दिए जाते हैं, लेकिन पंजाब अपने प्लेयर्स को एडवांस में सपोर्ट करता है, और इस पॉलिसी के लागू होने के बाद, पंजाब के जीते हुए मेडल्स की संख्या बढ़ी है.' मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आगे कहा, 'पंजाब के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाबियों की कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और भारतीय हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय हॉकी टीम में पंजाबी खिलाड़ियों का मजबूत प्रतिनिधित्व यह दिखाता है कि पंजाब खेल के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पुरानी पहचान को फिर से हासिल करने की ओर लगातार बढ़ रहा है.'

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि इन नेशनल स्कूल गेम्स के जरिये पंजाब सरकार न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच दे रही है, बल्कि राज्य को एक बार फिर खेलों की नर्सरी के रूप में स्थापित करने की दिशा में मजबूत कदम भी बढ़ा रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें