Advertisement

बरेली के मौलाना तौकीर रजा पर 'दोहरी शामत', बेटे फरमान रजा की कार से ड्रग्स बरामद, हिरासत में लिया गया

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार रात एक बड़े सड़क हादसे के बाद सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. बरेली के चर्चित मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरमान रजा की कार से ड्रग्स और सिरिंज बरामद की गई है. हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.

Author
07 Jan 2026
( Updated: 07 Jan 2026
11:45 AM )
बरेली के मौलाना तौकीर रजा पर 'दोहरी शामत', बेटे फरमान रजा की कार से ड्रग्स बरामद, हिरासत में लिया गया
तौकीर राजा के बेटे को हिरासत में लिया गया (Screengrab)

बरेली के मौलाना तौक़ीर रजा बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल बेटे फरमान रजा की कार से पुलिस ने ड्रग्स की बरामदगी की है. ये वाकया नेशनल हाइवे पर उस वक्त हुआ जब फरमान की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दौरान शाहजहांपुर पुलिस ने तौकीर के बेटे की कार की तलाशी ली, जहां उन्हें नीले रंग का एक संदिग्ध बैग मिला, जिसमें ड्रग्स (क्रिस्टल) और एक सिरंज की बरामदगी की गई.

पूरा मामला यूपी के शाहजहांपुर में कोतवाली तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है, जहां सीतापुर डिपो की रोडवेज बस में फरमान की कार ने टक्कर मार दी और पीछे से जा घुसी. सूचना मिलते ही शाहजहांपुर की एसपी ग्रामीण दिक्षा भंवरे घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस की जांच के बाद एसपी ग्रामीण ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा की कार हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई.

तौकीर रजा के बेटे की कार में मिला ड्रग्स!

एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलाना के बेटे फरमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही उसकी वरना कार की तलाशी ली तो उसमें पुलिस को एक नीले रंग का संदिग्ध बैग मिला. पुलिस ने बताया कि तलाशी लेने पर बैग से क्रिस्टल (ड्रग्स) और एक सिरंज मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरमान रजा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये ड्रग्स वो खुद लिया करता है. फिलहाल पुलिस ने तौकीर रजा के बेटे को हिरासत में लेकर उसको मेडिकल के लिए भेजा है और पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है.

सूचना मिलते ही तिलहर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार युवक को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने कार की डिग्गी खोलने को कहा तो फरमान रजा लगातार टालमटोल करता रहा. संदेह गहराने पर एसपी ग्रामीण दीक्षा अरुण भंवरे भी मौके पर पहुंचीं. मामला तिलहर थाना क्षेत्र के कछियानी खेड़ा, नेशनल हाईवे का है, जहां रात करीब 9 बजे फरमान रजा की वर्ना कार ने रोडवेज बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि फरमान रजा को गंभीर चोट नहीं आई.

कार की डिग्गी खुलने पर हुआ खुलासा!

सख्ती के बाद डिग्गी खुलवाई गई, जहां से एक बैग बरामद हुआ. बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को सफेद रंग का पाउडर (ड्रग्स) और एक सिरिंज मिली. बरामद ड्रग्स का वजन करीब आधा ग्राम बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में फरमान रजा ने स्वीकार किया कि वह खुद ड्रग्स का सेवन करता है.

यह भी पढ़ें

इसके बाद आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. पुलिस के मुताबिक फरमान रजा इलाहाबाद जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में अचानक प्लान बदलकर वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. एसपी ग्रामीण दीक्षा अरुण भंवरे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच जारी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें