कितना ताकतवर है S-400, जिसने पाकिस्तान के HQ-9 मिसाइल सिस्टम को कर दिया ध्वस्त
पाक ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाना बानाने की कोशिश की. लेकिन उसकी इस नापाक कोशिश को वायु सेना की S-400 ने मिट्टी में मिला दिया. जानिए कितना ताकतवर है S-400?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाक ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाना बानाने की कोशिश की. लेकिन उसकी इस नापाक कोशिश को वायु सेना की S-400 ने मिट्टी में मिला दिया. दरअसल पाकिस्तान ने भारत के 15 शहर जिनमें अवंतीपुरा, जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलयी और भुज शामिल है, उनको HQ-9 मिसाइल सिस्टम से बर्बाद करने की कोशिश की. पर भारतीय वायुसेना के S-400 मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान की कोशिशों पर पानी फेर दिया. इस S-400 को भारत ने पहली बार इस्तेमाल किया है. यह नाम रूस में बने S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम और भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र को मिलाकर बनाया गया है. सुदर्शन चक्र बहुत तेज, सटीक और शक्तिशाली माना जाता है.
कितना ताकतवर है S-400 ?
भारत ने रूस के साथ 2018 में 5.43 बिलियन डॉलर का सौदा किया था
इसके तहत भारत को रूस S-400 सिस्टम के पांच रेजिमेंट दिये जाएंगे
भारत को अब तक तीन S-400 मिल चुके हैं जबकि दो 2026 तक मिलेंगे
भारत सरकार ने इस एयर डिफेंस सिस्टम को ’S-400 सुदर्शन चक्र’ नाम दिया
भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र के नाम पर S-400 सुदर्शन चक्र नाम दिया गया
नाम से इस एयर डिफेंस सिस्टम की अजेयता और सटीकता का पता चलता है
S-400 का रडार 600 किमी दूर हवाई खतरे को ट्रैक करने की ताकत रखता है
ये एयर डिफेंस सिस्टम 400 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्य भेजने में भी सक्षम है
लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन जैसे हमलों को रोक सकता है
S-400 एक समय में 80 टारगेट ट्रैक और 36 पर एक साथ निशाना साध सकता है
सुदर्शन चक्र से होती है तुलना
'S-400 सुदर्शन चक्र' नाम इस सिस्टम को भारतीय पहचान देने का एक तरीका है. इसकी तुलना पौराणिक सुदर्शन चक्र से की गई है. इससे इसकी सटीकता और अजेयता का पता चलता है. जैसे भगवान विष्णु का चक्र न्याय का प्रतीक था, वैसे ही S-400 को देश की रक्षा के लिए एक ढाल माना जाता है. यह तेजी से और निर्णायक रूप से रक्षा करने में सक्षम है.
सुरक्षा के लिए एस-400 एक ढाल!
किसी भी देश की सुरक्षा के लिए एस-400 एक ढाल माना जाता है. जो दुश्मन देश की ओर से होने वाले हवाई हमले को हवा में ही मार गिराने की ताकत रखता है. यही वजह है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर मिसाइल दागने की कोशिश की तो भारत ने भी पहली बार S-400 का इस्तेमाल किया और एक झटके में पाकिस्तानी मिसाइलों के साथ ही ड्रोन को भी हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया और इस तरह से सटीकता और अजेयता के लिए मशहूर S-400 सुदर्शन चक्र ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.