Advertisement

कोलकाता से बैंकॉक जा रही बोइंग उड़ान तकनीकी खराबी के कारण रद्द, विमान पार्किंग स्टैंड पर लौटा

कोलकाता से बैंकॉक जाने वाली एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे पार्किंग स्टैंड पर वापस लाया गया और फ्लाइट को रद्द कर दिया गया.

Author
05 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:26 AM )
कोलकाता से बैंकॉक जा रही बोइंग उड़ान तकनीकी खराबी के कारण रद्द, विमान पार्किंग स्टैंड पर लौटा

कोलकाता, 5 जुलाई 2025: नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बैंकॉक जा रही थाई लायन एयर की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से वापस कोलकाता लौटना पड़ा. विमान में कुल 130 यात्री और सात क्रू सदस्य सवार थे.

क्यों रद्द हुई उड़ान

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना शुक्रवार देर रात घटी, जब उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद पायलट ने तकनीकी समस्या की सूचना दी. बताया गया है कि बोइंग 737 विमान में फ्लैप सिस्टम में खराबी पाई गई, जो विमान के टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक होता है.

विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग 

एहतियातन पायलट ने तुरंत कोलकाता हवाई अड्डे पर लौटने का निर्णय लिया. विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था के बारे में सूचित किया गया है.

हवाई अड्डे पर अधिकारियों और ग्राउंड स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी टीम को बुलाया, जो अब विमान की जांच कर रही है.

यात्रियों की असुविधा के एयरलाइन ने मांगी माफ़ी 

यह भी पढ़ें

थाई लायन एयर की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट कर रही है और समुचित समाधान देने का प्रयास कर रही है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें