'वह सड़कछाप आदमी है...', भारत को परमाणु धमकी देने पर पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
पाकिस्तान सेना के चीफ प्रमुख असीम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी के बाद भारत सरकार के अलावा देश के तमाम नेताओं का भी बयान सामने आ रहा है. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुनीर को सड़कछाप बताया है.
Follow Us:
पाकिस्तान के चीफ प्रमुख असीम मुनीर द्वारा भारत को दी गई परमाणु धमकी पर भारत सरकार के अलावा देश के कई नेताओं का भी बयान लगातार सामने आ रहा है. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुनीर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पाक आर्मी चीफ को सड़कछाप आदमी बताया है. ओवैसी ने यह भी कहा है कि उनके शब्द और जो धमकियां हैं, वह भारत के लिए निंदनीय है और यह काफी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब कुछ अमेरिका से हो रहा है, जो भारत का एक रणनीतिक साझेदार है.
'मुनीर सड़कछाप आदमी है'
असदुद्दीन ओवैसी ने मुनीर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'वह एक सड़कछाप आदमी है और उसी तरह बोल रहे हैं. हमें यह भी समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान सेना और उनकी डीप स्टेट से लगातार खतरे को देखते हुए अपने रक्षा बजट को भी बढ़ाना होगा, ताकि हम तैयार रह सके.'
क्या कहा है मुनीर ने?
बता दें कि पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टैम्पा में एक कार्यक्रम में कहा था कि 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को ले डूबेंगे.' इसके अलावा यह भी कहा था कि 'सिंधु जल संधि समझौते के रद्द होने से 25 करोड़ पाकिस्तानी भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. हम इंतजार कर रहे हैं कि भारत कब बांध बनाता है और जब वह बनाएगा, तो हम उसे 10 मिसाइल हमलों से तबाह कर देंगे. सिंधु नदी भारत के लोगों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है.'
पाक आर्मी चीफ के न्यूक्लियर धमकी पर भारत सरकार का पलटवार
असीम मुनीर के बयान पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जहां इस मामले को खेदजनक बताया गया है. भारत का कहना है कि 'इस तरह के बयान एक मैत्रीपूर्ण राष्ट्र की सरजमीं से दिए गए. भारत पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि वह इस तरह की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement