Advertisement

सरकार के 2100 रुपए पाने के लिए पुरुष बन गए महिला, लाडो स्कीम में लेडीज फोटो लगाकर भरा फॉर्म, ऐसे खुला भेद

लाडो स्कीम में आवेदन के करीब 25 हजार फेक मामले सामने आए हैं. इनमें पुरुषों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और UP की महिलाओं ने भी आवेदन किया था. इस बड़े खुलासे के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने

हरियाणा (Haryana) सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने की क्या ठानी कि पुरुष भी महिला बन गए. जी हां हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी स्कीम योजना का फायदा लेने के लिए पुरुषों ने भी आवेदन कर दिया और ऐसे एक दो नहीं बल्कि हजारों मामले सामने आए. 

हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए मिलने वाली लाडो लक्ष्मी स्कीम के लिए आवेदन खुले. योजना का फायदा उठाने के लिए महिला तो महिला हजारों पुरुषों ने भी महिला की फोटो लगा कर आवेदन कर दिया. स्कीम के लिए अप्लाई करने वाले पुरुषों ने नाम और पता तो सही लिखा लेकिन फोटो महिला की लगा दी. यानी सिस्टम की आंख में धूल झोंकने का टूटा-फूटा तरीका. 

कैसे हुआ खुलासा? 

लाडो स्कीम में फर्जी आवेदन के करीब 25 हजार मामले सामने आए हैं. इनमें पुरुषों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और UP की महिलाओं ने भी आवेदन किया था. ये सारा खेल वेरिफिकेशन के समय सामने आया. इसके बाद सरकार ने इन फर्जी आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया. इसके साथ ही नायब सिंह सैनी सरकार की ओर से अधिकारियों को सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं. अधिकारियों को फर्जी आवेदनों को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. ताकि इस स्कीम का फायदा पुरुष या अपात्र को न मिल सके. 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, जिन लोगों ने आवेदन किया है उनका वेरिफिकेशन हो रहा है. ये देखा जा रहा है कि किसी का डोमिसाइल नहीं है या बाहर से है. ऐसे मामले भी हैं कि पुरुष ने महिला की फोटो लगा दी और आवेदन कर दिया. वेरिफिकेशन में सब कुछ पता लग रहा है. 

लाडो स्कीम में फर्जी आवेदन कैसे किया गया? 

हरियाणा सरकार ने जब आवेदनों का वेरिफिकेशन किया गया तो दो तरह से फर्जी आवेदन पाए गए. अधिकारियों को 1237 ऐसे एप्लिकेशन मिले जिनमें महिला की फोटो लगी थी लेकिन आवेदन पुरुष ने किया था. साथ में महिलाओं की फेक ID भी लगाई गई थी. 

वहीं, हरियाणा सरकार की इस महिला स्कीम का फायदा उठाने के लिए पड़ोसी राज्यों की महिलाओं ने भी एप्लिकेशन भर दिया. पंजाब, UP, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश को मिलाकर करीब 23 हजार से ज्यादा आवेदन मिले. 

क्या है हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी स्कीम? 

हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान BJP ने प्रदेश की हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया था. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 30 नवंबर तक इस स्कीम के लिए 9 लाख 592 महिलाओं ने आवेदन किया. जबकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 7 लाख महिलाएं ही स्कीम के नियम-शर्तों को पूरा करती हैं. ऐसे में जांच की गई तो वेरिफिकेशन के दौरान ही सारा भेद खुल गया. फिलहाल लाखों एप्लिकेशन पेंडिंग हैं और लाखों ही रिजेक्ट किए गए हैं. सरकार इस पूरे मामले पर बारिकी से नजर रखे हुए है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE