Advertisement

गोवा में आम आदमी पार्टी का हेल्थ मॉडल चमका… 800 हेल्थ कैंपों में 20 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज

गोवा में हर घर तक इलाज की सुविधा देने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने इलाज को जनता तक पहुंचाने की मुहिम संभाली.

गोवा (Goa) की राजनीति में लंबे समय से एक कमी महसूस होती आई है वो है स्वास्थ्य सेवाएं. हर घर तक हेल्थ सर्विस नहीं पहुंच पाती है. लोगों को छोटी सी बीमारी के लिए भी शहर के बड़े अस्पतालों तक जाना पड़ता था. टाइम, पैसा, और ऊपर से महंगी दवाएं, आम लोगों के लिए इलाज एक तनाव बन चुका था. आम आदमी पार्टी ने गोवा में लोगों की इस बड़ी समस्या को समझा. 

गोवा में हर घर तक इलाज की सुविधा देने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने इलाज को जनता तक पहुंचाने की मुहिम संभाली. न कि जनता को अस्पताल तक पहुंचाने की. इसी सोच के साथ AAP ने गोवा में बड़े पैमाने पर हेल्थ कैंप चलाए हैं. इन कैंप के जरिए इलाज को सीधे मरीज तक पहुंचाया गया. 

गोवा में 800 से ज्यादा हेल्थ कैंप लगाए 

आम आदमी पार्टी का दावा है कि कार्यकर्ताओं ने हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टरों के साथ मिलकर 800 से ज्यादा हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. इन कैंप में 20 हजार से ज्यादा मरीजों को फ्री और बेहद नॉर्मल चार्ज में इलाज की सुविधा मिली. 

AAP का दावा है कि हेल्थ कैंप के जरिए किसी बुजुर्ग को दरवाजे पर दवा मिली तो किसी बच्चे की जांच तुरंत हो गई. किसी महिला का ब्लड प्रेशर बिना फीस के चेक हुआ. AAP ने आरोप लगाया कि सरकारें आईं और गईं, भाषण और वादे बहुत हुए लेकिन लोगों की बीमारी और परेशानियां वहीं की वहीं रहीं. 

BJP सरकार पर AAP ने उठाए सवाल

AAP ने दावा किया कि जो हेल्थ कैंप पार्टी की ओर से लगाए गए हैं उनसे लोगों को काफी मदद मिली. न लंबी लाइनें, न सिफारिश सीधा इलाज, सीधे लोगों को ट्रीटमेंट पहुंचा. जबकि BJP सरकार ने बजट और घोषणाओं की बात तो बहुत की, लेकिन जनता को फायदा नहीं मिला. कभी डॉक्टर नहीं मिले, कभी दवा नहीं मिली, कई जगह अस्पताल तक का रास्ता ही लंबा था. AAP ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने प्रचार नहीं, काम किया और यह काम अब हर मोहल्ले और गांव में महसूस किया जा सकता है. 

पार्टी ने लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर बताया कि लोग खुद हेल्थ कैंप के बारे में बात करते हैं. कैंप से जु़ड़ी हर एक डिटेल, कब, कहां, कैसे, कौनसी दवाई मिलती है? पूरी जानकारी शेयर करते हैं. जो चीज पहले कल्पना जैसी थी, आज वह हकीकत है. 

गोवा में AAP का दिल्ली मॉडल

जिस तरह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में रहते हुए सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया था. उसी तरह गोवा में AAP स्वास्थ्य को सेवा का जरिया बना रही है. मेडिकल सुविधा हर नागरिक तक पहुंचे इसके लिए पार्टी सरकार में न होते हुए भी लगातार कोशिश कर रही है. पार्टी का दावा है कि उसका फोकस गोवा में राजनीतिक नारों पर नहीं,  अनुभव पर है. अब घर से कुछ कदम दूर ही इलाज की सुविधा मिलती है. जो पहले संभव नहीं थी. लोगों का सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में भरोसा टूटा था, लेकिन हेल्थ कैंप ने वह भरोसा फिर से जिंदा किया है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव से पहले हवा बदली हुई दिख रही है, लोग पहली बार कह रहे हैं कि बदलाव सिर्फ कागज पर नहीं, उनके जीवन में उतरा है. 

AAP का मानना है कि गोवा धीरे-धीरे समझने लगा है कि असली राजनीति वही है जो जिंदगी आसान करे. जब इलाज पास मिले, टेस्ट फ्री हों, दवा हाथ में आए, और बीमारी बोझ न बने तभी सरकार का महत्व दिखता है. आज हजारों परिवार यही बदलाव महसूस कर रहे हैं. पंचायत चुनाव करीब हैं, और चर्चा अब भाषणों-पोस्टरों नहीं बल्कि काम पर हो रही है. लोग कह रहे हैं, जिसने इलाज घर तक पहुंचाया, भरोसा उसी पर है. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →