Advertisement

पंचकूला के अल्केमिस्ट और ओजस पर ED की कार्रवाई, करण दीप सिंह की अचल संपत्तियाँ कुर्क

ईडी ने पंचकूला के अलकेमिस्ट और ओजस अस्पताल के 127.33 करोड़ रुपये के शेयर जब्त किए जो धन शोधन मामले से जुड़े हैं. यह कार्रवाई पूर्व राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह के बेटे दीप सिंह के स्वामित्व वाले अस्पतालों के खिलाफ की गई है। ईडी ने पीएमएलए के तहत यह जब्ती की है.

24 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:04 PM )
पंचकूला के अल्केमिस्ट और ओजस पर ED की कार्रवाई, करण दीप सिंह की अचल संपत्तियाँ कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली जोनल ऑफिस ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंचकूला स्थित करण दीप सिंह के स्वामित्व वाली दो अचल संपत्ति अल्केमिस्ट हॉस्पिटल और ओजस हॉस्पिटल में 127.33 करोड़ रुपए के शेयरों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच शुरू

यह कुर्की मेसर्स अल्केमिस्ट ग्रुप, इसके निदेशकों, प्रमोटरों और संबद्ध संस्थाओं से जुड़े बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के संबंध में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है.

कोलकाता पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मेसर्स अल्केमिस्ट टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यह मामला फर्जी सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के माध्यम से अवैध रूप से धन जुटाकर असामान्य रूप से उच्च रिटर्न की पेशकश करके या प्लॉट, फ्लैट और विला आवंटित करने के झूठे वादे करके निवेशकों को धोखा देने की एक बड़े पैमाने पर आपराधिक साजिश से संबंधित है.

1848 रुपये अवैध रुप से किए जमा

इन भ्रामक निवेश योजनाओं के माध्यम से मेसर्स अल्केमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और मेसर्स अल्केमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड ने गैर-जिम्मेदार निवेशकों से लगभग 1,848 करोड़ रुपए अवैध रूप से एकत्र किए और बाद में अनधिकृत उद्देश्यों के लिए धन का दुरुपयोग किया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जांच शुरू की.

ईडी की जांच में पता चला है कि गलत तरीके से प्राप्त धन को अल्केमिस्ट ग्रुप की संस्थाओं से जुड़े जटिल वित्तीय लेनदेन के माध्यम से व्यवस्थित रूप से स्तरीकृत किया गया था, जिसका उद्देश्य धन के अवैध स्रोत को छिपाना था. इस आय का उपयोग अल्केमिस्ट अस्पताल और ओजस अस्पताल के निर्माण के लिए किया गया था. लेन-देन जानबूझकर इन संपत्तियों को वैध दिखाने के लिए संरचित किए गए थे, जिससे अपराध की आय छिप गई.

कोलकाता पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर

अल्केमिस्ट अस्पताल और ओजस अस्पताल के शेयर क्रमशः 40.94% और 37.24% मेसर्स सोरस एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, जो पूर्व सांसद कंवर दीप सिंह के बेटे करण दीप सिंह की स्वामित्व वाली कंपनी है.

यह भी पढ़ें

इस मामले में पहले ईडी ने 12 जनवरी 2021 को कंवर दीप सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने स्पेशल कोर्ट (पीएमएलए), नई दिल्ली के समक्ष 2 मार्च 2021 को एक अभियोजन शिकायत दायर की और 19 जुलाई 2024 को एक पूरक अभियोजन शिकायत दायर की गई. ईडी ने पहले ही पांच अलग-अलग अनंतिम कुर्की आदेशों के माध्यम से 238.42 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क कर लिया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें