Advertisement

विदेशों में बढ़ी Yogi की डिमांड, अब तो अंग्रेज भी मांग रहे Yogi Adityanath

कभी ब्रिटेन की संसद में योगी योगी गूंजता है तो कभी कोरोना काल में योगी मॉडल का जलवा देखने को मिलता है और अब तो अंग्रेजों की धरती स्कॉटलैंड में भी योगी योगी की गूंज सुनाई दे रही है !

बात चाहे उत्तर प्रदेश के विकास की हो। या फिर गुंडे बदमाशों और माफियाओं को उनके अंजाम तक पहुंचाने की हो। बीजेपी के फायरब्रांड नेता और मुख्यमंत्री Yogi Adityanath का जलवा भारत ही नहीं। पूरी दुनिया में देखा जाता है। यही वजह है कि कभी ब्रिटेन की संसद में योगी योगी गूंजता है। तो कभी कोरोना काल में योगी मॉडल का जलवा देखने को मिलता है। और अब तो अंग्रेजों की धरती स्कॉटलैंड में भी योगी योगी की गूंज सुनाई दे रही है।


साल 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की सत्ता संभालने वाले योगी आदित्यनाथ के बारे में उस वक्त कहा गया था कि एक मठ का महंत भला इतने बड़े राज्य को क्या चलाएगा। लेकिन जैसे जैसे साल दर साल गुजरते गये। यही महंत योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश भारत ही नहीं। पूरी दुनिया में एक मिसाल बन कर उभरता गया। और अब तो भारत में जहां योगी आदित्यनाथ को सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री माना जाता है। तो वहीं विदेशों में भी योगी जैसे मुख्यमंत्री की डिमांड बढ़ती जा रही है। यकीन नहीं तो। जिस गोरखपुर से खुद योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार सांसद रहे। उसी गोरखपुर के सांसद रवि किशन का ये बयान सुन लीजिये।

बीजेपी सांसद रवि किशन 15 अगस्त को स्कॉटलैंड के दौरे पर गये थे। जहां उन्होंने राजधानी एडिनबर्ग में लॉर्ड प्रोवोस्ट रॉबर्ट एल्ड्रिज से भी मुलाकात की थी। जिन्होंने उनसे योगी आदित्यनाथ के बारे में बात की थी। जिन्होंने रवि किशन को बताया था कि हमने आपके मुख्यमंत्री के बारे के सुना है वो शानदार हैं हमको ऐसे लोग मिलने चाहिए

स्कॉटलैंड के साथ हुई इसी बातचीत का जिक्र रवि किशन ने 6 सितंबर को जिला गोरखपुर में सीएम योगी के सामने किया था। और डंके की चोट पर बताया था कि विदेशों में भी योगी की डिमांड बढ़ रही है। वैसे आपको बता दें ये कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी विदेशों में योगी सरकार की तारीफ हो चुकी है। साल 2021 में योगी सरकार ने कोरोना काल के दौरान यूपी को जिस तरह से हैंडल किया था।  उसकी तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन मंत्री और सांसद जेसन वुड ने कहा था कि। इस कठिन समय में यूपी सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।

इतना ही नहीं साल 2023 में ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में भी योगी की खूब तारीफ की गई थी। उस वक्त ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने योगी को पत्र भेज कर उनकी तारीफ की थी। और कहा था कि।  माननीय योगी आदित्यनाथ, मैं आपको यूपी में बड़ी सफलताएं हासिल करने और राज्य में शांति लाने के लिए बधाई देना चाहता हूं।

बात चाहे कोरोना काल में उत्तर प्रदेश को संभालने की हो। या फिर गुंडे बदमाशों और माफियाओं को उनके अंजाम तक पहुंचाने की हो। योगी सरकार हर मामले में सबसे आगे रहती है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में दंगा करने से पहले दंगाई भी सौ बार सोचते हैं। क्योंकि ये बात वो भी अच्छी तरह से जानते हैं कि ये योगी सरकार है। नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से ही करवाती है। और चौराहे पर उनके पोस्टर भी लगवाती है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →