कुरुक्षेत्र में सीएम योगी ने दिया गीता का उपदेश, बोले- पवित्रानाय साधुनाम विनाशाय च दुष्क्रिताम
सीएम योगी चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और गीता का उपदेश देते हुए कहा पवित्रानाय साधुनाम विनाशाय च दुष्क्रिताम, यानि 'सज्जन लोगों के कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए, धर्म की स्थापना के लिए मैं (श्रीकृष्ण) युगों-युगों से प्रत्येक युग में जन्म लेता आया हूं, विस्तार से जानिए पूरी खबर
Follow Us:
इसके अलावा, सीएम योगी सनातन और हिंदुत्व को लेकर भी खूब दहाड़े, और कृष्ण की शिक्षाओं का प्रचार करते हुए हरियाणा में बढ़ रहे नशे पर बड़ी बात बोली। सीएम योगी ने बताया-
वहीं, डबल इंजन सरकार और गीता का उपदेश सुनाने के बाद, सीएम योगी ने बढ़ते नशे के कारोबार पर भी गुस्सा निकाला और कहा-
सीएम योगी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में विरोधियों पर हमला बोलते हुए गीता का उपदेश भी दिया और पार्टी के लिए ज़बरदस्त चुनाव प्रचार कर माहौल भी बना दिया।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement