Kangana Ranaut को जीताने के लिए CM Yogi ने कर दिया ज़ोरदार ऐलान, सुनते रह गए सब
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कंगना के एक बुलावे पर उनका प्रचार करने कल्लू पहुँचे थे।कल्लू में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कंगना को जीताने के लिए मंडी की जनता के सामने ऐलान कर दिया जिसके बाद रैली में मौजूद सभी लोग ख़ुशी से झूम उठे
Follow Us:
दरअसल सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करके हुए कहा था की कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और यहाँ के सभी विधायक मंडी की जनता को अयोध्या के दर्शन कराने के लिए आए।वो सारी व्यवस्था ख़ुद करा देंगे।बता दें कि सीएम योगी ने इस दौरान कंगना रनौत की भी दिल खोलकर तारीफ़ भी की।सीएम योगी ने कंगना की तुलना रानी पद्मावती और रानी लक्ष्मी बाई से की, इस दौरान योगी ने कहा की कंगना के पास मीरा जैसी भक्ति की है।रानी पद्मावती जैसा जैसा तेज़ है और रानी लक्ष्मी बाई जैसा शौर्य है।इतना ही नहीं जिस तरह से कंगना ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार को पानी पिलाने पर मजबूर किया उसका भी ज़िक्र योगी ने किया।
इतना ही नहीं इस दौरान योगी ने कंगना के लिए जनता से वोट भी माँगी।साथ ही कंगना के लिए जज़्बे और सामर्थ की भी जमकर तारीफ़ की।बता दें कि हिमाचल में 1जून को सातने चरण यानि आख़िरी चरण के मतदान होने वाले हैं। कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य के साथ होने वाला है, कंगना और विक्रमादित्य बीते कई दिनों से एक दूसरे पर ज़ुबानी हमला करते दिख रहे हैं। कांग्रेस तो कंगना से इस कदर बौखलाई हुई है की उनपर विवादित बयान से बाज नहीं आ रही है। कभी कांग्रेस कह रही है की मंडी में क्या भाव चल रहा है, तो कभी कांग्रेस कह रही है की कंगना जिस जिस मंदिर जा रहीं उनकी सफ़ाई होनी चाहिए।कांग्रेस अपनी महिला विरोधी सोच की वजह से पहले ही लोगों के निशाने पर आई हुई है। कंगना और विक्रमादित्य के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है,ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना मंडी सीट से बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement