Advertisement

संसद में ई सिगरेट पी रहे थे TMC सांसद! BJP ने कीर्ति आजाद का वीडियो शेयर किया, ममता बनर्जी पर भड़की पार्टी

संसद के अंदर वेपिंग के मामलेे को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. इसके बाद राजधानी मेें मुद्दा Smog से खिसककर Smoke पर आ गया है.

राजधानी में जहां स्मॉग (Smog) का मुद्दा गर्माया हुआ है वहीं संसद में स्मॉक (Smoke) के मुद्दे पर उबाल है. संसद के अंदर ई सिगरेट (E Cigarette) पीने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद के ई सिगरेट पीने का एक वीडियो शेयर किया है. 

अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले सदन के अंदर कथित तौर पर ई सिगरेट पीने का मुद्दा उठाते हुए स्पीकर ओम बिरला से लिखित शिकायत की थी. अब BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने उन सांसद का वीडियो जारी किया है जो कथित तौर पर ई सिगरेट पी रहे थे. अमित मालवीय ने TMC सांसद कीर्ति आजाद का एक वीडियो शेयर किया है और आरोप लगाया है कि वो सदन के अंदर ई सिगरेट पी रहे थे. 

TMC सांसद कीर्ति आजाद के Video में क्या दिखा? 

अमित मालवीय ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘संसद के अंदर ई-सिगरेट पीने वाले ये TMC सांसद कीर्ति आजाद हैं. उनके जैसे लोगों के लिए नियम और कानून का कोई महत्व नहीं है. सोचिए, सदन में हाथ में ई-सिगरेट छिपाकर रखना कितनी गुस्ताखी है! धूम्रपान भले ही गैरकानूनी न हो, लेकिन संसद में इसका इस्तेमाल करना सरासर अस्वीकार्य है. ममता बनर्जी को अपने सांसद के इस दुर्व्यवहार पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.’

वीडियो में देखा गया कि संसद में बहस चल रही है कीर्ति आजाद अपनी सीट पर बैठकर कार्यवाही को सुन रहे हैं. इसी बीच वह बंद मुट्ठी में कुछ रखे हुए उसे सिगरेट की तरह पीते हैं. हालांकि बंद मुट्ठी में ई सिगरेट ही है यह क्लियर नहीं हो पाया. NMF News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन BJP का आरोप है कि कीर्ति आजाद हाथ में ई सिगरेट छिपा रखी थी. मौका मिलते ही वह कस मारने लगे. 

BJP ने ममता बनर्जी को घेरा 

कीर्ति आजाद के बहाने BJP ने ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की. BJP ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कीर्ति आजाद को ऐसी भी क्या तलब थी कि सदन की गरीमा का खयाल ही नहीं रखा और संसद में ही वेप करने लगे? दरअसल, ये देश के नियम, कानून और संस्थानों की कद्र ही नहीं करते. जो हाल आप देश का कर रहे हैं, देश जल्द ही आपकी पार्टी का वही हाल करेगा' 

अनुराग ठाकुर ने अपनी शिकायत में दावा किया कि कीर्ति आजाद खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते देखा गया था. कई सदस्यों ने उनके इस कृत्य को देखा भी गया. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से यह पूछा भी था कि क्या उन्होंने ऐसा करने की इजाजत दी है? सदन को पता होना चाहिए कि देश में ई-सिगरेट प्रतिबंधित है. उन्होंने कीर्ति आजाद पर संसद में कई दिनों से ई सिगरेट पीने का आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर की शिकायत पर स्पीकर ओम बिरला ने इसे सदन की गरिमा भंग करने वाला कृत्य बताया था. साथ ही कार्रवाई की बात भी कही थी. अब शिकायत के बाद BJP ने वीडियो बम फोड़कर TMC को फंसा दिया है और नए मुद्दे को हवा दे दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →