पहलगाम हमले पर बकवास कर रहे थे बिलावल भुट्टो, ओवैसी ने एक झटके में निकाल दी अकड़... अम्मा की दिला दी याद!
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा. इसी बयान पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भुट्टो को आड़े हाथों लेते हुए उनकी माँ की याद दिला दी है.
Follow Us:
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ़ से लगातार बदज़ुबानी देखने को मिल रही. नेता से लेकर खिलाड़ी तक इस टेरर अटैक को लेकर भारत पर ही सवाल खड़े कर रहा है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा. इसी बयान पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भुट्टो को आड़े हाथों लेते हुए उनकी माँ की याद दिला दी है.
ओवैसी ने बिलावल को दिलाई माँ की याद
ओवैसी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भुट्टो के बयान पर बड़ी बात कही है. उन्होंने भुट्टो को उनकी माँ बेनजीर भुट्टो की याद दिलाते हुए कहा कि बचपने की बातें नहीं करना. उनकी मां को उनके ही घर के आतंकवादियों ने मारा था. क्या उन्हें पता भी है कि वो क्या कह रहे हैं? ओवैसी ने सीधे-सीधे बिलावल भुट्टो को उनकी पुरानी बातें याद दिला दी और कहा कि जब आपकी माँ को गोली मारी तो वह आतंकवाद है, और हमारी माँ-बेटियों को मारा जाए तो वह आतंकवाद नहीं है क्या?
शाहिद अफरीदी के बयान पर ओवैसी ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर भी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने अफरीदी को खरी-खरी सुनाई है और उसे जोकर कहकर संबोधित किया है. दरअसल, ओवैसी से शाहिद अफरीदी के बयान पर जब प्रतिक्रिया देने को कहा गया. तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि जोकर का नाम मत लो.
पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने की मांग
इसके साथ ही ओवैसी ने एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ)की 'ग्रे' लिस्ट में फिर से डालना जरूरी है. ये एक ऐसी संस्था है जो देखती है कि कौन सा देश आतंकवाद को फंडिंग कर रहा है. ओवैसी का कहना है कि पाकिस्तान की 'डीप स्टेट' और वहां के कुछ लोग चाहते हैं कि भारत में हिन्दू-मुसलमानों के बीच झगड़ा हो. उनका मानना है कि पहलगाम हमला इसी वजह से हुआ.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement