बड़े-बड़े नेता समझें दोनों में विवाद है, लेकिन यहां तो तैयारी बड़ी कर ली गई !
योगी अदित्यनाथ जब से संभल पर बोले है तब से मोहन भागवत कुछ तल्ख नजर आ रहे है…अब ये तल्खी हकीकत है या किसी बड़े मुद्दे से ध्यान हटाया जा रहा है या फिर कोई और कहानी पर्दे के पीखे बुनी जा रही रही है…राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अंग्रेजी मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने हालिया मंदिर-मस्जिद विवादों पर RSS प्रमुख मोहन भागवत से अलग राय रखी है। पत्रिका ने अपने ताजा अंक में इसे ऐतिहासिक सच जानने और सभ्यतागत न्याय की लड़ाई कहा है
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement