Advertisement

भारत बंद: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दिखा असर, सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने बंद समर्थकों को चारों ओर से घेर लिया और सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया. बंद का असर कुछ समय के लिए दैनिक जनजीवन पर भी देखने के लिए मिला. एक स्थानीय महिला ने कहा, "मैं स्कूल में काम करती हूं, और अब वहां जा रही हूं. स्कूल बंद है, लेकिन सरकारी बस चलेगी. मैं इसी भरोसे पर घर से निकली थी."

09 Jul, 2025
( Updated: 09 Jul, 2025
10:56 AM )
भारत बंद: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दिखा असर, सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

बिहार मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ 9 जुलाई को विपक्ष 'चक्का जाम' कर रहा है. इसका असर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में सुबह ही देखने को मिला. स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में भेज दिया.

जलपाईगुड़ी में 'बंद' को लेकर तनावपूर्ण माहौल 

बुधवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 'बंद' को लेकर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. बंद समर्थक शहर के प्रमुख स्थानों पर जमा हो गए. बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने बस सेवाओं को रोकने की कोशिश की, जिससे स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बन गई.

सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में

स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने बंद समर्थकों को चारों ओर से घेर लिया और सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया. बंद का असर कुछ समय के लिए दैनिक जनजीवन पर भी देखने के लिए मिला. एक स्थानीय महिला ने कहा, "मैं स्कूल में काम करती हूं, और अब वहां जा रही हूं. स्कूल बंद है, लेकिन सरकारी बस चलेगी. मैं इसी भरोसे पर घर से निकली थी."

'चक्का जाम',से बस सेवा ठप 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआई (एम) की छात्र इकाई एसएफआई और युवा इकाई डीवाईएफआई के कार्यकर्ता शांतीपाड़ा स्थित नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन डिपो पर जुटे. यह जगह जलपाईगुड़ी से लंबी दूरी की बस सेवाओं के लिए प्रमुख केंद्र है.बंद को लेकर सीपीआई(एम) जलपाईगुड़ी जिला नेता प्रदीप डे ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हैं. यह बंद लोगों की जायज मांगों के समर्थन में बुलाया गया है और हमें जनता से सपोर्ट मिल रहा है."

प्रदीप डे ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

प्रदीप डे ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार बंद को विफल करने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है ताकि भाजपा को खुश किया जा सके. कई जगहों पर पुलिस ने जबरन बल का प्रयोग करने की कोशिश की है."

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 9 जुलाई (बुधवार) को बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन के 'चक्का जाम' आंदोलन का नेतृत्व करेंगे, जो विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर के खिलाफ है.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement