क्रिसमस पर विवादित पोस्ट पड़ा भारी! बजरंग दल के कार्यकर्ता पर भीड़ का हमला, लाठी, गमला, जूते चप्पल लेकर चढ़े लोग
वैलेंटाइन डे की तरह ही क्रिसमस के खिलाफ भी बजरंग दल ने जमकर बवाल काटा, लेकिन महाराष्ट्र में बजरंग दल को ये विरोध भारी पड़ गया.
Follow Us:
क्रिसमस (Christmas) के दिन बवाल वाली कई घटनाएं सामने आईँ. कहीं मॉल में तोड़फोड़ की गई तो कहीं सांता क्लॉज का गेटअप लेने का विरोध किया गया. वैलेंटाइन डे की तरह ही क्रिसमस के खिलाफ भी बजरंग दल ने जमकर बवाल काटा, लेकिन महाराष्ट्र में बजरंग दल को ये विरोध भारी पड़ गया.
सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक बजरंग दल ने क्रिसमस का जमकर विरोध किया. यहां तक कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिसमस पर विवादित पोस्ट भी की. नवी मुंबई में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह ने भी इसी तरह क्रिसमस से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट किया था. फिर क्या था भड़के हुए ईसाई समाज के कुछ लोगों ने अर्जुन सिंह पर धावा बोल दिया. करीब 20 से 25 लोगों की भीड़ ने दुकान में घुसकर अर्जुन सिंह की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
जूते-चप्पल, लाठी-ड्रम लेकर चढ़े लोग
वीडियो में देखा गया कि अर्जुन सिंह अपनी दुकान में बैठे हुए थे. काउंटर पर चार लड़के खड़े होकर उनसे बात कर रहे हैं. कुछ ही देर में एक साथ करीब 20 लोग धड़धड़ाते हुए दुकान के अंदर घुसते हैं और अर्जुन पर अटैक कर देते हैं. किसी के हाथ में बेल्ट था तो किसी के हाथ में जूते, यहां तक कि लाठी, बाल्टी गमले और चप्पलों से भी बजरंग दल के कार्यकर्ता को पीटा गया. उग्र भीड़ दुकान में रखे प्लास्टिक के ड्रम, गत्ते और बाकी सामान भी उठा लाई. काउंटर पर चढ़-चढ़कर अर्जुन पर हमला किया.
यह भी पढ़ें- ‘हमारे पास फालतू टाइम है क्या…’ खेल महोत्सव में लेट पहुंचे BJP सांसद तो छात्राओं का फूटा गुस्सा, देखें Video
एक साथ कई लोगों के हमले से अर्जुन को खुद को बचाने का जरा भी मौका नहीं मिला. थोड़ी देर में भीड़ शांत हुई और अर्जुन को चेतावनी देकर लोग दुकान से बाहर निकल गए. ये वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है अर्जुन सिंह ने क्रिसमस के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था, 'अगर मुझे क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं, तो तुम्हारे शरीर में कीलें ठोक दूंगा.' इसी से ईसाई समाज के लोग भड़क गए. मामला थाने भी पहुंच गया है. अर्जुन सिंह ने पुलिस थाने में कई लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बजरंग दल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement