Advertisement

Maha Kumbh समाप्त होते ही Yogi ने हिंदुओं को जोड़ने के लिए खेल दिया तगड़ा ‘मास्टरस्ट्रोक’ !

Maha Kumbh में 66 करोड़ हिंदुओं के लिए व्यवस्था करने वाले सीएम योगी अब जो लोग महाकुंभ नहीं पहुंच पाए उनके घर तक संगम जल पहुंचा कर हिंदुओं को जोड़ने के लिए की शानदार पहल !

जाति जनगणना का मुद्दा उछाल कर विपक्ष ने जब जब हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश की। यूपी की सत्ता संभाल रहे योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सामने पहाड़ बनकर खड़े हो गये।और हिंदुओं को एकजुट रखने के लिए पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यकीन नहीं तो चुनावों के दौरान सीएम योगी का ये बयान सुन लीजिये। जब उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देकर हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की।

चुनावों के दौरान हिंदुओं को एकजुट करने में लगे रहे सीएम योगी ने ये मिशन प्रयागराज में हुए महाकुंभ में भी जारी रखा। जिसका असर उस वक्त देखने को मिला जब महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए 66 करोड़ से भी ज्यादा सनातनी श्रद्धालु प्रयागराज में उमड़ पड़े। क्योंकि उन्हें योगी सरकार पर भरोसा था। नहीं तो इससे पहले भी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होता रहा है। नासिक। हरिद्वार।और उज्जैन में भी कुंभ होता रहा है। लेकिन सनातनियों का सैलाब जितना इस महाकुंभ में देखने को मिला उतना शायद ही किसी कुंभ में देखने को मिला होगा। इसी बात से समझ सकते हैं कि सीएम योगी पर यूपी ही नहीं पूरे देश का भरोसा बढ़ता ही जा रहा है। और ये भरोसा भी इस कदर है कि अब तो लोग चाहते हैं कि योगी को देश की सत्ता संभालनी चाहिए।

महाकुंभ के एक आयोजन से पूरे देश में योगी के लिए किस कदर दीवानगी बढ़ गई है। ये इसी बात से समझ सकते हैं कि अब तो पूरा देश योगी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है। तो वहीं एक बात और आपको बता दें। महाकुंभ में 66 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने भले ही डुबकी लगा ली हो। जो लोग किसी वजह से संगम में डुबकी नहीं लगा पाए। योगी सरकार ने उनका भी पूरा खयाल रखा। और महाकुंभ समाप्त होते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में संगम का पवित्र जल भरवा कर यूपी के सभी 75 जिलों में भेजने की व्यवस्था करवाई।

कुंभ मेला क्षेत्र के चीफ फायर ऑफिसर यानि CFO का ये बयान बता रहा है कि जो लोग महाकुंभ में आए योगी सरकार ने उनके लिए भी पूरी व्यवस्था की और जो लोग नहीं आ सके। सरकार ने उनका भी पूरा ख्याल रखा और यूपी के सभी 75 जिलों में संगम का पवित्र जल पहुंचाया। जिसे लेने के लिए भी ऐसी लाइन लग गई कि जैसे मानो राशन की दुकान पर लोग राशन लेने के लिए लाइन लगाए हों।

ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर की है।जहां संगम का पवित्र जल लेने के लिए कोई बोतल। कोई जग। तो कोई गैलन लेकर आया हुआ था। कुछ ऐसा ही नजारा जिला गोंडा में भी देखने को मिला। जहां संगम का पवित्र जल लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई।

त्रिवेणी का पवित्र गंगा जल हर घर पहुंचा कर सीएम योगी ने हिंदुओं को जोड़ने का क्या बेहतरीन तरीका निकाला है। कुंभ महाकुंभ का आयोजन तो इससे पहले भी होता आया है लेकिन क्या इससे पहले कभी किसी सरकार ने हिंदुओं के लिए इस तरह की व्यवस्था की होगी। शायद नहीं। लेकिन जब योगी जैसा कोई महंत सत्ता संभालता है तो हिंदुओं को जोड़ने के लिए इसी तरह के पहल की शुरुआत की जाती है।जिससे हिंदुओं को एक धागे में पिरोकर रखा जा सके। जिन्हें कोई जाति जनगणना के नाम पर जातियों में बांटने की कोशिश ना कर सके। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE