Ayodhya में Yogi से पन्गा लेना Akhilesh को पड़ेगा भारी , मंत्री के साथ प्लान तैयार
उत्तरप्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने है ऐसे में 10 में से 1 सीट जो सबसे हॉट सीट है ,जिस पर योगी जी की निगाहें टिकी हुई है वो सीट है ,अयोध्या की मिल्कीपुर सीट इस सीट के लिए योगी जी ने अपनी ख़ास सेना उतारी है अपने ख़ास साथियों को इसकी ज़िम्मेदारी है 4 मंत्री योगी जी की इस सीट को जीतने का दावा कर रहे है ,क्यों कि सीट के लिए सपा ने पूरी तैयारी कर ली है ,सपा का फोकस इसलिए ज़्यादा है कि क्यों की राम मंदिर के निर्माण और राम के आशीर्वाद से यूपी में क्लीन स्वीप की आस लगाए बैठे बीजेपी वाले यूपी हार गए अयोध्या हार गए ,और सपा ने अयोध्या जीत लिए सपा के पुराने नेता अवदेश प्रसाद को तो अखिलेश अयोध्या जीतने पर इनाम भी देने वाले है।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement