Advertisement

शकील अहमद के बाद पूनावाला का बड़ा खुलासा, कहा- ‘कांग्रेस में सच बोलने की सजा सिर्फ धमकी और अपमान’, याद किए अपने पुराने जख्म

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद का जिक्र करते हुए अपने पुराने जख्मों को याद किया, और कहा कि, ‘कांग्रेस में सच बोलने वाले को हमेशा अपमानित किया जाता है.’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस पर एक बार फिर इमरजेंसी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो भी नेता पार्टी और परिवार से ऊपर राष्ट्रहित को रखता है, उसे धमकाया जाता है, अपमानित किया जाता है और चुप कराने की कोशिश की जाती है. पूनावाला ने इस संदर्भ में पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद के हालिया बयान और उनके बाद सामने आई धमकियों का हवाला दिया.

पूनावाला ने याद किए अपने पुराने जख्म
 
शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे शकील अहमद ने जब राहुल गांधी को डरपोक और अपरिपक्व बताया, तो उसके बाद उन्हें मारपीट, अपमान और हमले की धमकियां मिलने लगीं. उन्होंने कहा कि शकील अहमद ने इन धमकियों के प्रमाण भी सार्वजनिक किए हैं. अपने व्यक्तिगत अनुभव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस के प्रथम परिवार के खिलाफ आवाज उठाई थी, तब उन्हें भी धमकियां मिली थीं और अंततः पार्टी से बाहर कर दिया गया था. कांग्रेस में यही परंपरा है.

‘परिवार हित में जो नहीं सोचता, उसे निशाना बनाया जाता है’

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के समर्थन में बात की और पार्टी व परिवार से ऊपर राष्ट्र को रखा, तो उन्हें भी पार्टी के भीतर अपमानित किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में जो भी नेता परिवार के हित से ऊपर राष्ट्रहित को रखता है, उसे निशाना बनाया जाता है.

‘राहुल गांधी सबसे ज्यादा असहिष्णु और गैर-लोकतांत्रिक नेता’

राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए पूनावाला ने कहा कि वह लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात करते हैं, लेकिन व्यवहार में वे सबसे ज्यादा असहिष्णु और गैर-लोकतांत्रिक नेता हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और फ्री स्पीच का ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन उनसे ज्यादा असहिष्णु और इमरजेंसी मानसिकता से ग्रसित कोई नहीं है. जो भी परिवार के खिलाफ बोले, उसके खिलाफ हिट जॉब का आदेश दे दिया जाता है.

इंडी गठबंधन पर भी पूनावाला का हमला

इस दौरान शहजाद पूनावाला ने इंडी गठबंधन पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बिना किसी मिशन, विज़न, नीति और नेतृत्व के बना है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को जोड़ने वाली चीजें सिर्फ कमीशन, करप्शन, सत्ता की भूख और समाज को बांटने की राजनीति हैं. 

 

 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →