Advertisement

UP के Azamgarh में 219 फर्जी मदरसों पर चलेगा प्रशासन का हंटर, कार्रवाई जारी !

आजमगढ़ जिले में संचालित मिले अस्तित्वविहीन मदरसा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसका बड़ा खुलासा EOW ने किया है। इस मामले में जब एसआईटी ने जांच की तो 313 में से 219 मदरसों का अस्तित्व में ही नहीं होने का पता चला।

जब से बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने यीपी की सत्ता संभाली है तब से ही अपराधियों की जड़े कमजोर हो गई है। लगातार इलीगल एक्टिविटिज पर योगी के नेतृत्व में अब योगी में अवैध मदरसों पर लगातार तगड़ा एक्शन लिया जा रहा है। सरकार बिना रूके इन सभी मदरसों पर चाबुक चला है। एक या दो नहीं बल्कि 219 अवैध मदरसों पर योगी सरकार ने तगड़ा एक्शन लेते हुए सरकार के राजस्व को चोरी करने वालों की कमर तोड़ डाली है। 

आज़मगढ़ में मदरसा संचालकों पर कार्रवाई। 11 मदरसा संचालकों पर FIR दर्ज। SIT की जांच में 219 मदरसे अवैध

दरअसल यूपी के आजमगढ़ में मदरसों के नाम पर लूट का काम चल रहा है। आजमगढ़ जिले में संचालित मिले अस्तित्वविहीन मदरसा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसका बड़ा खुलासा EOW ने किया है। EOW के जांच करने पर पता चला कि जिले में मदरसा पोर्टल ऑनलाइन फीडिंग में 313 मदरसे मानक के अनुरूप नहीं मिले थे।  इस मामले में जब एसआईटी ने जांच की तो 219 मदरसों का अस्तित्व में ही नहीं होने का पता चला। इतना ही नहीं कई जगह तो मदरसों की जगह पर दूसरे स्कूलों का संचालन होता नजर आया।


नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इन मदरसे के संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का शासन ने निर्देश दिया था लेकिन अब तक इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। शासन के निर्देश पर अब इन मदरसों के खिलाफ FIR दर्ज होनी शुरू हो गई है। सभी थानों में FIR की कॉपी पहुंच गई है। किसी थाने को 50 कॉपी तो किसी थाने को 20 कॉपी तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए भेजी गई है। इस मामले में 6 फरवरी को पहला मुकदमा कंधरापुर थाने में दर्ज हुआ था। वहीं आठ फरवरी को कुल आठ मुकदमे दर्ज हुए। जिसमें रौनापार थाना में 3, सिधारी थाना में 4 और बिलरियागंज थाना में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि 2023 में शासन द्वारा एक जांच SIT  से कराई गई थी। इसी जांच में पता चला कि 219 मदरसे अस्तित्व विहीन है।

कुल मिलाकर देखा जाएं तो अब वो सारे कट्टरपंथी योगी की रडार पर अचुके है जो भी अवैध तरीके से सरकार के राजस्व में सेंधमारी करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। ये योगी राज है जहां अपराधियों का इलाज तरीके से किया जाता है। खैर जिस तरह से फर्जी मदरसों पर सख्त कार्रवाई कि गई है उसपर आप क्या कहेंगे।  

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →