Boys Hostel में सूटकेस से निकली लड़की, खुल गई पोल
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद ले जा रहा था बॉयज हॉस्टल. सिक्योरिटी ने लड़की को पकड़ा. अब होगी कर्रवाई.
Follow Us:
तेरे प्यार में क्या क्या न बना मीना कभी बना कुत्ता कभी. ये गाना तो आपने सुना ही होगा. लेकिन इस गाने को हरियाणा के एक कॉलेज के कुछ छात्रों ने काफी सिरियसली ले लिया और एक लड़की खुदको ट्रली बैग में बंद कर सीधे अपने बॉयफ्रेंड से मिलने बॉयज हॉस्टल पहुंच गई. लेकिन किस्मत को दो प्यार करने वालों का मिलना शायद मंजूर नहीं था. और लड़की बॉयज हॉस्टल के बजाए पहुंच गई सिक्योरिटी रूम में. अब आगे क्या हुआ जानने के लिए इस वीडियो को अंत तक देखें.
दरअसल, ये वीडियो सोनीपत की नरेला स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रही बैग से नीकल रही लड़की भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा है. उसने अपने दोस्तों के कहने पर ऐसा किया. ये लड़की का बॉयफ्रेंड भी इसी यूनिवर्सिटी का छात्र है. जो बॉयज हॉस्टल में रहता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था. क्योंकि यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं थी. ऐसे में इसी ग्रुप ने तय किया कि युवती को ब्वॉयज हॉस्टल में स्टूडेंट के पास भेजा जाए. यूनिवर्सिटी में काफी टाइट सिक्योरिटी के कारण ये संभव नहीं था. इस पर दोस्तों के ग्रुप ने प्लानिंग करना शुरु किया.
क्या थी पूरी प्लानिंग?
काफी सोचने के बाद ये तय हुआ की लड़की को ट्रॉली बैग में बॉयज हॉस्टल भेजा जाएगा जिसपर किसी को शक भी नहीं होगा. जाहिर है सूटकेस में कोई लड़की होगी, कोई सोचेगा भी नहीं. और अगर गार्ड ने पूछा तो ये कहा जाएगा की घर से सामान आया है. अब इस पूरे प्लानिंग के साथ लड़की को भेजने और वापस सूटकेस में ही लाने की तैयारी शुरु की गई.
सूटकेस में लड़की को कैसे किया पैक?
प्लानिंग के बाद लड़की के वजन के हिसाब से ट्रैवल बैग लाया गया और लड़की को भेजने की तैयारी की गई. सबसे पहले लड़की को उसकी 2 दोस्तों ने बैग में पैक किया. मगर, ट्रैवल बैग का वजन ज्यादा लग रहा था. और बैग लेने के लिए पहले से ही ब्वॉयफ्रेंड और उसके साथी गेट पर खड़े थे..... लड़कियों ने वजन ज्यादा होने के कारण ध्यान से ले जाने को कहा.
कैसे खुली पोल
बैग मिलने के बाद स्टूडेंट और उसका साथी बैग को लेकर हॉस्टल की ओर चले तो रास्ते में एक जगह बैग का एक पहिया टूट गया. इससे बैग उनके हाथ से छूटते-छूटते बचा. लेकिन इसी दौरान बैग के अंदर पैक युवती की चीख निकल गई. इससे सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया और उन्होंने बैग को खोलने को कहा. गार्ड ने शक होने पर जैसे ही बैग खोला तो अंदर एक लड़की देख उनके होश उड़ गए. फिर क्या था यूनिवर्सिटी के सुरक्षा इंचार्ज के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई.
क्या कार्रवाई हुई ?
मामले की खबर पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इस घटना पर बहरहाल यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने मामले की पुष्टी की है. वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मामले को लेकर सभी को नोटिस दिया है. मामले में जांच की जा रही है. 25 अप्रैल को मामले को लेकर छात्र-छात्राओं से पूछताछ होगी और मामले में सुनवाई होगी.
सोशल मीडिया पर लोगों क्या कह रहे हैं
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे प्यार की नई ‘हाइट’ बता रहे हैं, तो कुछ इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना ठहरा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “प्यार में लोग सूटकेस तक पहुंच गए, अब क्या बैग में बॉयफ्रेंड भी आएगा?” कुछ को हॉस्टल के नियम तोड़ने की यह तरकीब अनोखी लगी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement