Advertisement

रेलवे सुरक्षा बल के तत्वावधान में 6वीं GRP प्रमुखों की बैठक संपन्न, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण और यात्री सुरक्षा पर हुई चर्चा

दिल्ली में आयोजित 6वीं GRP बैठक में भारतीय रेलवे के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के GRP, DGP, ADGP के वरिष्ठ अधिकारी और रेल मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हुए. जहां ट्रेनों में बढ़ते अपराध और करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए चर्चा हुई. इसके अलावा सम्मेलन में मुख्य रूप से इंटेलिजेंस शेयरिंग को बेहतर करना, संयुक्त ऑपरेशनल रणनीतियों को विकसित करना और कई अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विचार किए गए.

23 Jun, 2025
( Updated: 23 Jun, 2025
11:03 AM )
रेलवे सुरक्षा बल के तत्वावधान में 6वीं GRP प्रमुखों की बैठक संपन्न, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण और यात्री सुरक्षा पर हुई चर्चा

22 जून रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में रेलवे सुरक्षा बल के तत्वावधान में 6वीं ऑल इंडिया गवर्नमेंट रेलवे पुलिस यानी GRP प्रमुखों की सफल कॉन्फ्रेंस हुई. जिसकी अध्यक्षता RPF के महानिदेशक श्री मनोज यादव ने की, इस सफल आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के GRP, DGP, ADGP के साथ वरिष्ठ अधिकारी और रेल मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस प्रमुख बैठक में सभी का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेलवे में बढ़ते अपराधों की चुनौतियों से निपटने और करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी रणनीति को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा कई ऑपरेशनल रणनीतियों पर भी चर्चा हुई.

6वीं GRP बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली में आयोजित 6वीं GRP बैठक में भारतीय रेलवे से जुड़े सभी अधिकारियों ने ट्रेनों में बढ़ते अपराध और करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए चर्चा की. इसके अलावा सम्मेलन में मुख्य रूप से इंटेलिजेंस शेयरिंग को बेहतर करना, संयुक्त ऑपरेशनल रणनीतियों को विकसित करना और एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करने पर गहराई से मंथन हुआ. ताकि रेलवे नेटवर्क का दुरुपयोग करने वाले अपराधियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.

इन प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा हुई 

1 - यात्री जागरूकता अभियान 

इस बैठक में रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान खुद से कैसे जागरूक रहना है. इस बिंदु पर भी चर्चा हुई. बता दें कि यात्री जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को चोरों और ठगों की आम चालों से सतर्क करने पर जोर दिया गया. 

2 - Rail Madad पर शिकायतें FIR में होंगी तब्दील 

भारतीय रेलवे ने अपने मदद पोर्टल Rail Madad पर चोरी की शिकायतों को सीधे FIR में बदलने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने पर सहमति बनाई है. 

3 - Facial Recognition तकनीक बढ़ाई जाएगी

रेलवे स्टेशनों पर महंगे सामान चुराने वाले गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए समन्वित ऑपरेशन और Facial Recognition तकनीक का उपयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. 

4 - महिला सुरक्षा पर रणनीति तय

ट्रेनों में या स्टेशनों पर महिला यात्रियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए CCTV निगरानी, लक्षित पेट्रोलिंग और ‘मेरी सहेली’ टीमों की तैनाती को और भी प्रभावी बनाने की रणनीति तय की गई.

5 - ड्रग तस्करी पर कसी जाएगी नकेल

रेलवे परिसर या ट्रेनों में ड्रग्स और तस्करी जैसे अपराधों पर सख्त नजर रखने के लिए इंटेंसिव चेकिंग और इंटेलिजेंस इनपुट्स के जरिए कार्रवाई करने की रूपरेखा बनी.

6 - आतंकी खतरे से निपटने पर जोर दिया गया 

इस बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा रेलवे प्रतिष्ठानों पर संभावित आतंकी खतरे को लेकर महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन दिया गया. इसके अलावा सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. 

7 - बाल सुरक्षा पर भी हुई चर्चा

रेलवे परिसर में लावारिस या तस्करी की चपेट में आए बच्चों की पहचान और उनके पुनर्वास के लिए ठोस उपायों पर विचार-विमर्श हुआ. 

DG (RPF) मनोज यादव ने क्या कहा ? 

बता दें कि इस बैठक DG (RPF) मनोज यादव ने कहा कि 'भारतीय रेलवे में अपराध नियंत्रण पर किसी एक एजेंसी की जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक साझा मिशन है, जिसमें तालमेल, समन्वय और इंटेलिजेंस शेयरिंग अहम भूमिका निभाते हैं. आज GRP और RPF नेतृत्व की एकजुटता इस बात का आश्वासन देती है कि हम रेलवे यात्रा को अपराधमुक्त, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने सम्मेलन में GRP और RPF की संयुक्त प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया और कहा कि 'भारतीय रेलवे को अपराध मुक्त क्षेत्र बनाना है. इसे देश की जीवनरेखा के रूप में सुरक्षित रखना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement