महाकुंभ में PM मोदी के परिवार का सनातनी अंदाज, जमीन पर बैठकर गाए भजन

Maha Kumbh में PM मोदी का परिवार भजन गाते हुए नजर आए. मोदी के भाई पकंज भाई मोदी और उनके बच्चे भजन गाते हुए नजर आए. भक्ति से भरा उनका अंदाज देख लोग जनकर तारीफ कर रहे हैं.

महाकुंभ में PM मोदी के परिवार का सनातनी अंदाज, जमीन पर बैठकर गाए भजन
महाकुंभ के दिव्य भव्य नजारे। जगह जगह भजन कीर्तन। ढोल मंजीरे की थाप पर झूमते श्रद्धालु।अविरल बहती गंगा यमुना सरस्वती मईया। साधु संतों का समागम। ये नजारा विहंगम है अद्भुत है। दूर दूर से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं और बस यहीं का होकर रह जा रहे हैं। क्या खास क्या आम महाकुंभ में श्रद्धा का भाव एक समान।इन श्रद्धालुओं के बीच कुछ खास चेहरे भी आम अंदाज में नजर आए जिन्होंने सबका ध्यान खींचा।

वाद्य यंत्रों के साथ भजन मंडली जमाए इन लोगों का वास्ता देश की बेहद ही खास शख्सियत PM नरेंद्र मोदी से है।PM मोदी के भाई भतीजे जब महाकुंभ पहुंचे तो कुछ ऐसा रंगा जमा।


दरअसल, महाकुंभ में PM मोदी के भाई पंकज भाई मोदी अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। वीडियो में देख सकते हैं धर्म को लेकर पूरे परिवार में कितना उत्साह है ढोल मंजीरे पर भजन गाते हुए ये लोग कैसे झूम झूमकर अन्य युवाओं को भी सनातन का संदेश दे रहे हैं।पंकज भाई के बेटे सचिन भाई मोदी पेशे से इंजीनियर है लेकिन धर्म के लिए उनकी रूचि आप खुद देख सकते हैं। सचिन अपने दोस्तों के साथ भजन मंडली लगाकर बैठे हैं हाथ में वीणा और मन भजनों में रमा है। सचिन के पिता और PM मोदी के भाई पंकज भाई मोदी वहां खड़े होकर बेटे का उत्साह बढ़ा रहे हैं। खुद भी भजनों की लय में डूबे हुए हैं। 

PM मोदी के भतीजे सचिन भाई मोदी को अक्सर सनातन का संदेश देते रहे हैं हाव भाव से मॉर्डन लेकिन मन बिल्कुल सनातनी। धर्म से लगाव ऐसा कि दोस्तों के साथ मिलकर खुदकी भजन मंडली बना डाली। उनकी इस मंडली में इंजीनियर, चार्टड अकाउंटेंट समेत अन्य पेशों से जुड़े लोग शामिल है। महाकुंभ में भी सचिन ने अपनी इसी मंडली के साथ भजन और हनुमान चालीसा गाकर युवाओं में सनातन के लिए जोश भरा। देश के PM से गहरे संबंध होने के बावजूद पंकज भाई मोदी का परिवार महाकुंभ में किसी आम श्रद्धालु की तरह ही पहुंचा।उनकी भक्ति से भरा ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें