Advertisement

Maha Kumbh: क्या Owaisi ने भी लगाई संगम में डुबकी, क्या है Viral Video की सच्चाई ?

एक तरफ जहां साधु संत संन्यासी महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने की लगातार मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी की संगम में डुबकी लगाते हुए वीडियो वायरल हो रही है, क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में !

संगमनगरी प्रयागराज में चल रहे सनातन धर्म के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में देश दुनिया से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।और गंगा यमुना सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी महाकुंभ के इस खास मौके पर संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गंगा नदी के बीच में खड़े हैं और उनके आस पास साधू संत नजर आ रहे हैं।तो वहीं इसी वीडियो में ओवैसी मां गंगा को नमस्कार करते हुए भी नजर आए।


एक तरफ जहां साधु संत संन्यासी महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने की लगातार मांग कर रहे हैं।तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।जिसे देख कर एक बात तो आपको समझ में आ ही गई होगी कि। कम से कम ओवैसी ऐसे नेता नहीं हैं जो हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में जाएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। क्योंकि उन्हें मुसलमानों का बड़ा नेता माना जाता है।ऐसे में उनसे महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाने की उम्मीद करना तो छोड़ ही दीजिये। और रह गई इस वीडियो की बात। तो आपको बता दें।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई के इस दौर में कुछ भी संभव है। कुछ ही दिनों पहले पुतिन। एलन मस्क।डोनाल्ड ट्रंप जैसी बड़ी हस्तियों को एआई के जरिये संगम में डुबकी लगाते हुए दिखाया गया था। तो वहीं अब असदुद्दीन ओवैसी को भी एआई तकनीक के जरिये संगम में डुबकी लगाते हुए दिखाया गया है।

पुतिन ट्रंप जैसे नेताओं की वीडियो वायरल होने के बाद संगम में नहाते हुए ओवैसी की भी एआई जेनरेटेड वीडियो वायरल हुई तो सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा। " Ai गजब चीज है, 15 मिनट वाले को ही कुंभ में डुबकी लगवा दी , ऐसा मत करो भाई कहीं औवेसी साहब को यह देखकर heart attack ना आ जाए"

एक एक्स हैंडल से तो यहां तक लिखा गया कि " यह सब मत करो, सबको पाप लगेगा"

एक यूजर ने लिखा "असंभव ! यह सब AI के effects में बनाया गया है, जो कभी भारत माता की जय नहीं बोलता, जो कभी जय श्रीराम नहीं बोलता, वो कब गंगा में डुबकी लगाएगा "

एआई जेनरेटेड वीडियो में ओवैसी को भी संगम में डुबकी लगाते हुए देख कर सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।वैसे आपको बता दें।महाकुंभ में ओवैसी की एक और वजह से खूब चर्चा हो रही है। दरअसल अकबरुद्दीन ओवैसी ने कभी बयान दिया था कि 15 मिनट पुलिस हटाओ तब हमारी ताकत देखो। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी भी कई मौके पर यही बयान दोहराते हुए नजर आए थे।

महाकुंभ में जब करोड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा तो सोशल मीडिया पर ओवैसी भाइयों को उनका यही 15 मिनट वाला बयान याद दिलाया जाने लगा।और कहा जाने लगा।कोई ओवैसी मियां तक ये बात पहुंचा दो , ये जो जनसमुद्र है, अगर इस समुद्र की एक लहर भी मुड़ गयी तो 15 मिनट वाले तो छोड़ो  सनातन से नफरत करने वालों का इतिहास भूगोल बिगड़ जाएगा।

महाकुंभ के बीच ओवैसी भाइयों को सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह से याद किया जा रहा है। तो वहीं संगम में ओवैसी की डुबकी लगाने वाली वीडियो की बात करें तो ये वीडियो AI जेनरेटेड है। ओवैसी ने गंगा में कोई डुबकी नहीं लगाई है। ऐसे में इस तरह से AI वीडियो बना कर किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए। 

Advertisement

Advertisement

LIVE