Advertisement

लड़की की बदसलूकी के बाद कुंभ छोड़कर चले गए थे कांटे वाले बाबा, लेकिन श्रद्धालुओं ने करवाई बाबा की वापसी!

महाकुंभ से आए दिन नए नए वीडियो वायरल हो रहे हैं.. हालही में मोनालिसा के साथ IIT वाले बाबा ने सुर्ख़ियां बटोरी, लेकिन इसी बीच कांटे वाले बाबा का एक ऐसा वीडियो बायरल हुआ. देखते ही हर कोई परेशान हो गया.. क्योंकि काँटे वाले बाबा के साथ एक लड़की ने कुंभ में ऐसा व्यवहार किया कि वो फूट-फूटकर रोने को मजबूर हो गए. लड़की के आगे हाथ जोड़ने लगे. आख़िर में उन्हें कुंभ छोड़ना पड़ा,. लेकिन अब उस लड़की को सबक़ सिखाया है कुछ श्रद्धालुओं ने. जिसके बाद कुंभ में बाबा की वापसी हुई है.

Created By: शबनम
24 Jan, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:57 AM )
लड़की की बदसलूकी के बाद कुंभ छोड़कर चले गए थे कांटे वाले बाबा, लेकिन श्रद्धालुओं ने करवाई बाबा की वापसी!
महाकुंभ से आए दिन ऐसी ऐसी वायरल तस्वीरें आ रही है। जिसने देशभर को चौंका कर रख दिया है..पहले मोनालिसा ने सुर्ख़ियां बटोरी। फिर IIT वाले बाबा पर विवाद हुआ.. लेकिन काँटे वाले बाबा के साथ जो बर्ताव हुआ। पूरे देश का खून खौल उठा.. क्योंकि एक लड़की ने ओवर स्मार्ट बनते हुए फेमस होने के मकसद से काँटे वाले बाबा का अपमान करते हुए एक वीडियो बनाई। बाबा को लड़की तब तक अपमानित करती रही। जब तक उनकी आँखों से आंसू ना आ गए।


दरअसल महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता की देश ही नहीं विदेशों तक तारीफ़ हो रही है। दूर दराज़ से श्रद्धालु संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि कुंभ की एक एक तस्वीर लाखों करोड़ों लोगों तक दूर दराज़ पहुँच रही है। यही वजह है की काँटे वाले बाबा का जब एक लड़की ने अपमान किया। वीडियो वायरल हुआ। तो लोग लड़की को सबक़ सिखाने के लिए सोशल मीडिया से लेकर कुंभ तक में टूट पड़े। दरअसल इस लड़की ने काँटे वाले बाबा की अराधना को ना सिर्फ़ झूठ बताया ।बल्कि उन्हें दान में मिले पैसों को छीनने की धमकी देने लगी। यहाँ तक की इस लड़की को बाबा ने इतना अपमानित किया। कि बाबा की आँखों से आंसू गिरने ल। हारकर उन्हें कुंभ छोड़ना पड़ गया। ये सब इस लड़की ने ऐसा इसलिए किया। ताकी वो फ़ेमस हो जाए। खैर जैसे ही लड़की का बाबा के साथ बदसलूकी करते वीडियो वायरल हुआ। लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। ना सिर्फ़ सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए इसे सबक़ सिखाया गया। बल्कि काँटे वाले बाबा को दोबारा कुंभ में वापस भी लाया गया।

श्रद्धालु अब बाबा का सम्मान बढ़ाते हुए उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। बाबा को दान भी दे रहे हैं। और उनके ज्ञान भी ले रहे हैं। जिससे बाबा फिर से काँटों पर लेटकर डमरू बजाते हुए अपनी साधना में जुट गए हैं। इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर बाबा के साथ बदसलूकी करने वाली लड़की को भी लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे है एक यूज़र ने लिखा "काँटे वाले बाबा वापिस आ गए हैं और अब जो लोग नहीं भी उनको पैसे देते थे वो भर भर के दे रहे हैं नीले कबूतरों हम धर्म के शून्य से लेकर अंत तक हैं जय सत्य सनातन"

इसी के साथ एक और यूज़र ने लड़की पर तंज कसते हुए आगे लिखा "लो आँखें फाड़ कर देख लो भिमट्टों !!! हम लोगों ने वापस लाए हैं रमेश कुमार माँझी उर्फ़ काँटे वाला बाबा को आज 2 घंटे में ही श्रद्धालुओं ने गरीब बाबा की झोली भर दी है अब बस सरकार की मदद और मिल जाए तो इनके बाल बच्चों के दिन बदल जाएँगे "

वहीं पंडित नेतन्याहू नाम के एक और यूज़र ने लड़की को उसकी हरकत पर आईना दिखाते हुए आगे लिखा "मित्रों ये है आपके “1 Repost” की ताकत, कांटे वाले बाबा फिर से “प्रयागराज” महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे हैं। मदद करने वाले साथियों और प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद,बाबा को परेशान करने वाली उस “मादा गोरिल्ला” से कहना चाहता हूं कि किसी को “एक रोटी” दे ना सको तो उसके मुंह से “निवाला” ना छीनो "

तो बाबा फिर से कुंभ की शोभा बढ़ाने काँटों पर बैठकर डमरू बजाने के लिए लौट चुके हैं।जिन्हें देख श्रद्धालु काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं। खैर ऐसे में एक पत्रकार ने बाबा से काँटों पर बैठकर साधना करने के पीछे का मक़सद पूछा। और पूछा कि क्या कांटों पर लेटने से उन्हें तकलीफ़ नहीं होती। काँटे वाले बाबा ने क्या जवाब दिया। चलिए जाते जाते सुनवाते हैं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें