Advertisement

How to maintain Weight: खाने को सिर्फ सूंघने से घटेगा वजन! जर्मन साइंटिस्ट्स की हैरान करने वाली ट्रिक

यह आर्टिकल जर्मन वैज्ञानिकों की नई रिसर्च पर आधारित है, जिसमें बताया गया है कि खाने की खुशबू सूंघने से भूख कम होती है और इससे वजन घटाने में मदद मिलती है. खाने को सूंघने से मस्तिष्क को ऐसा सिग्नल जाता है जिससे ओवरईटिंग रोकी जा सकती है. यह तरीका सुरक्षित है और सही डाइट और एक्सरसाइज के साथ अपनाने पर बेहतर रिजल्ट देता है. इस नई ट्रिक से वजन कम करना आसान और प्राकृतिक हो सकता है.

वजन कम करना यानी वेट लॉस, आजकल कई लोगों की बड़ी चुनौती बन चुका है. जिम जाना, डाइटिंग करना या सख्त नियम अपनाना मुश्किल लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने को सिर्फ सूंघना भी आपके वजन को घटाने में मदद कर सकता है? जर्मनी के वैज्ञानिकों ने इस नए और हैरान कर देने वाले तरीके पर शोध किया है, जो आपकी भूख और खाने की आदतों को बेहतर बना सकता है. आइए जानते हैं इस रिसर्च के बारे में विस्तार से.
 
क्या है ये नया वेट लॉस तरीका?
 
हाल ही में जर्मन वैज्ञानिकों ने पाया है कि खाने की खुशबू सूंघने से हमारे मस्तिष्क में ऐसे संकेत जाते हैं जो भूख को कंट्रोल करते हैं. जब हम किसी खाने की खुशबू महसूस करते हैं, तो हमारा दिमाग खाने की इच्छा तो करता है, लेकिन शरीर को पूरी तरह खाने की जरूरत नहीं होती. इस प्रक्रिया को सही तरीके से अपनाने पर हम ओवरईटिंग यानी ज्यादा खाने से बच सकते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
 
खुशबू और भूख के बीच क्या है कनेक्शन?
 
हमारे मस्तिष्क का एक खास हिस्सा होता है जिसे हाइपोथैलेमस कहते हैं, जो भूख और तृप्ति यानी पेट भरने का सिग्नल भेजता है. खाने की खुशबू सूंघने से हाइपोथैलेमस एक्टिव होता है और यह समझ जाता है कि खाना मिलने वाला है. इससे भूख कम महसूस होती है और खाने की मात्रा खुद-ब-खुद घटने लगती है.
 
रिसर्च में क्या मिला?
 
जर्मनी के एक रिसर्च ग्रुप ने दो अलग-अलग समूहों पर एक्सपेरिमेंट किया. पहले समूह को खाने की खुशबू नियमित तौर पर सूंघाई गई, जबकि दूसरे समूह को सामान्य खाना दिया गया. पहले समूह के लोगों ने अपने खाने की मात्रा में कमी दिखाई और उनका वजन धीरे-धीरे कम हुआ. वैज्ञानिकों ने ये भी पाया कि खुशबू सूंघने से दिमाग में भूख बढ़ाने वाले हार्मोन की मात्रा कम हो जाती है.
 
कैसे करें इस ट्रिक का इस्तेमाल?
  • जब भी आपको भूख लगे, तो खाने को खाने की बजाय उसकी खुशबू सूंघने की कोशिश करें.
  • खासकर जब आप स्नैक्स या अनहेल्दी खाने का मन करें, तब ये ट्रिक कारगर साबित होती है.
  • इसे रोजाना अपनाएं, लेकिन ध्यान रहे कि खाने की खुशबू सूंघना भूख दबाने का तरीका है, भूखा रहना नहीं.
  • सही पोषण वाले खाने के साथ इस तकनीक को मिलाकर बेहतर रिजल्ट मिलेगा.
क्या यह तरीका सभी के लिए सुरक्षित है?
 
वैज्ञानिकों का कहना है कि खाने की खुशबू सूंघने की यह ट्रिक पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है. हालांकि, यह तरीका तभी प्रभावी होगा जब इसे संतुलित डाइट और नियमित व्यायाम के साथ अपनाया जाए. केवल खुशबू सूंघने पर निर्भर रहना वजन कम करने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 
विशेषज्ञों की राय
 
डायटिशियन और हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि यह एक नई और दिलचस्प खोज है जो खाने की आदतों को सुधारने में मदद कर सकती है. कई बार हम बिना भूखे ही ज्यादा खाते हैं, जिसकी वजह से वजन बढ़ता है. खाने की खुशबू सूंघने से ऐसी आदतों को तोड़ा जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि संतुलित भोजन और व्यायाम के बिना कोई भी तरीका पूरी तरह काम नहीं करता.
 
खाने को सूंघना वाकई में एक प्रभावी और आसान तरीका हो सकता है वजन कम करने का. यह नई खोज हमारे वजन घटाने के सफर को थोड़ा सरल और कम तनावपूर्ण बना सकती है. हालांकि, इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाते समय हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. वेट लॉस के लिए सही खान-पान, नियमित व्यायाम और सही मानसिकता जरूरी है. खाने की खुशबू सूंघने से भूख कम होती है, और जब भूख कम होगी तो खाने की मात्रा भी घटेगी, जिससे वजन कम होगा. यह तरीका आपको बिना भूखे या सख्त नियमों के भी फिट और हेल्दी रहने में मदद कर सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →