Advertisement

तिरंगे का अपमान और Salman का साथ AP Dhillon को पड़ा भारी, Bishnoi गैंग ने घर पर की Firing !

लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग काफ़ी सालो से सलमान खान को जाने से मारने की धमकी दे रहा है। सलमान के घर पर फायरिंग कराने की ज़िम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग ने ली थी।अब सलमान खान की वजह से एपी ढिल्लों लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं।बता दें कि एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों हैं। सिंगर के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर पर 1 अगस्त को फ़ायरिंग हुई थी।

03 Sep, 2024
( Updated: 03 Sep, 2024
10:08 PM )
तिरंगे का अपमान और Salman का साथ AP Dhillon को पड़ा भारी, Bishnoi गैंग ने घर पर की Firing !

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बीते काफ़ी टाइम से जाने से मारने की धमकी मिल रही हैंकुछ महीनों पहले एक्टर के घर Galaxy Apartment पर दो बाइक सवारों ने फायरिंग की थी इस मामले के बाद पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया था वहीं अब सलमान से जुड़े लोगों के घरों पर ही फायरिंग के मामले में सामने आ रहे हैं दरअसल हाल ही में पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के घर पर फायरिंग हुई थी इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग ने ली थी

लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों को दी धमकी !

बता दें कि लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग काफ़ी सालो से सलमान खान को जाने से मारने की धमकी दे रहा है सलमान के घर पर फायरिंग कराने की ज़िम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग ने ली थीअब सलमान खान की वजह से एपी ढिल्लों लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैंबता दें कि एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों हैं सिंगर के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर पर 1 अगस्त को फ़ायरिंग हुई थीबता दें कि एपी ढिल्लों के दो ठिकानों पर 1 सितंबर की रात को फ़ायरिंग की गई थीएक हमला पंजाबी सिंगर ते विक्टोरिया आइलैंड स्थित घर पर हुआ था, वहीं दूसरा हमला टोरंटो के वुडब्रिज स्थित घर पर हुआ था


बता दें कि अब एपी ढिल्लों ने घर पर हुई फ़ायरिंग पर अपना रिएक्शन दिया है पंजाबी सिंगर ने बताया है की वो एक दम सेफ़ हैंएपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग भी सुरक्षित हैं. मुझ तक पहुंचने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आपका सपोर्ट ही सब कुछ है. सभी को शांति और प्यार."


बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा हैजिसमे में दावा किया जा रहा है की छपी ढिल्लों के घर पर हुई फ़ायरिंग की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली हैएक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है - राम राम सारे भाईयों को…1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की गई है। जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वूडब्रिज टोरंटो है। दोनों जगहों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं ।विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। यह सलमान खान को गाने में लेकर बहुत फीलिंग ले रहा है। तेरे घर पर आए थे, फिर आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी करते हो, असल में हम वो जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो वर्ना कुत्ते की मौत मारे जाओगे।

सलमान से एपी ढिल्लों का कैसा Connection ?

बता दें कि वायरल हो रहे पोस्ट के बाद ऐसा कहा जा रहा है की सलमान खान के साथ काम करने की वजह से एपी ढिल्लों के घर पर फ़ायरिंग हुई हैबता दें कि कुछ दिनों पहले ही सलमान खान और एपी ढिल्लों का म्यूज़िक वीडियो Old money रिलीज हुआ थासलमान के साथ एपी ढिल्लों का काम करना  लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग को रास नहीं आया है और यही वजह है की उन्होंने पंजाबी सिंगर को भी जान से मारने की धमकी दी है

बता दें कि साल 1998  में फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ख़ान ने काला हिरण का शिकार किया था बिश्र्नोई समाज में काला हिरण का पूजा की थी काला हिरण का शिकार करके सलमान खान ने बिश्र्नोई समाज की भावनाएँ आहत की थीयही वजह है की बिश्र्नोई गैंग संग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है और अब एपी ढिल्लों भी इस गैंग के निशाने पर आ गए हैंबताते चलें की पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने  ब्राउन मूंडे और समर हाई जैसे गानों के जरीए देश ही नहीं दूनिया भर में अपनी ख़ास पहचान बना ली हैवैसे आपको बता दें कि ये वही एपी ढिल्लों ने जिनपर तिरंगे का अपमान करने का आरोप भी लग चुका है, दरअसल पिछले साल 15 अगस्त से पहले एपी ढिल्लों अपनी डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत आए थेइस बीच 15 अगस्त से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीइन फोटोज में उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया थाएपी ढिल्लों को तिरंगे के जूते में देख लोग काफ़ी भड़क गए थे और सिंगर को जमकर ट्रोल किया थाकुछ लोगों ने तो उन्हें खालिस्तानी तक कह दिया थाअब सलमान संग दोस्ती दिखाकर वो बुरे फँस गए हैं

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें