रातोंरात क्यों रिप्लेस हुईं राही? अनुपमा से बाहर होते ही छलका अलीशा परवीन का दर्द

अनुपमा सीरियल में राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन को बिना किसी नोटिस के शो से बाहर कर दिया गया। अलीशा ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए बताया कि ये फैसला उनके लिए बेहद चौंकाने वाला और दिल तोड़ने वाला था।

रातोंरात क्यों रिप्लेस हुईं राही? अनुपमा से बाहर होते ही छलका अलीशा परवीन का दर्द
टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी चर्चा में है। जहां पहले इस शो ने अपनी शानदार कहानी और दमदार कलाकरों के साथ टीआरपी की दुनिया में धमाल मचाया था, वहीं अब शो की रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिल रही है। शो में हुए कुछ बदलावों और लीप के बाद स्टार्स का अचानक शो छोड़ने से इसकी पॉपुलैरिटी पर असर पड़ा है।
अलीशा परवीन की अचानक एग्जिट
अब तक अनुपमा सीरियल में कई स्टार्स शो को छोड़ चुके हैं, और हाल ही में एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। शो की लीड रोल निभाने वाली अलीशा परवीन को मेकर्स ने बिना किसी नोटिस या जानकारी के अचानक शो से बाहर कर दिया। अलीशा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि शो से उन्हें क्यों बाहर किया गया।

अलीशा ने कहा, "ये मेरे लिए काफी दिल तोड़ने वाला है। लीप के बाद लोगों ने मुझे काफी ज्यादा पसंद किया। मैंने इस शो के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी। ऐसे में मुझे काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इसके बावजूद मुझे बिना नोटिस के रातोंरात ऐसा होना, मुझे बहुत बुरा लगा, मैं इससे काफी दुखी हूं।"

राजन शाही से मीटिंग में हुआ बड़ा झटका

अलीशा ने बताया कि जब उन्होंने राजन शाही से शो छोड़ने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा, "यह अब काम नहीं कर रहा और इसके लिए अब हमारे पास टाइम नहीं है। इसलिए तुम्हें अब रिप्लेस किया जा रहा है।" अलीशा ने ये भी बताया कि उन्हें सीधे तौर पर कहा गया कि "कल से शूट पर नहीं आना है"।

इस बीच, खबरें आ रही हैं कि अद्रिजा रॉय को जल्द ही अनुपमा में अलीशा परवीन के किरदार की जगह लिया जाएगा। हालांकि, अलीशा ने इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है और कहा, "मुझे कुछ नहीं पता। मुझे कोई आइडिया नहीं है।"बता दें हाल ही में एक फोटो वायरल हुई है जिसमें वो प्रेम के साथ शूट करते नजर आ रही है ।



अनुपमा शो में हाल ही में एक बड़ा लीप लिया गया था, जिसके बाद कई स्टार्स ने शो को अलविदा लिया। इन बदलावों और स्टार्स की एग्जिट के बाद शो की TRP में गिरावट देखने को मिली है। बता दें अनुपमा अब दर्शकों के बीच उतना असरदार नहीं रहा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं, और क्या ये शो अपनी खोई हुई पॉपुलैरिटी को वापस पा सकेगा।





यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें