Advertisement

Amitabh Bachchan के घर में किसने रखी थी कुरान? क्यों आग बबूला हो गए थे बिग बी?

बात उन दिनों की है जब अमिताभ बच्चन अपने करियर की शुरूआत में मशहूर कॉमेडियन और एक्टर महमूद के घर पर रहा करते थे। अमिताभ, महमूद को अपना गॉडफ़ादर मानते थे, करियर की शुरूआत में अमिताभ का महमूद ने बहुत साथ दिया था।

Created By: NMF News
11 Apr, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
12:20 AM )
Amitabh Bachchan के घर में किसने रखी थी कुरान? क्यों आग बबूला हो गए थे बिग बी?
जलने वालों के दिल में जलता है ईर्ष्या का प्याला, जलने वालों को क्या मालूम कि खुशियाँ उनके भी कदमों के साथ ही चलती हैं। अपने अंतर की आग को बुझा लो, खुद को स्वीकारो, और दूसरों की ख़ुशी में खुद को भूला लो।

सालों से हम एक कहावत सुनते आ रहे हैं की इंसान खुद के दुख से दुखी नहीं होता, दूसरे के सुख से दुखी होता है। अमिताभ से जुड़े एक क़िस्से पर ये लाइन बिल्कुल फ़िट बैठ रही है। सालो पहले ऐसा क्या हुआ था की अमिताभ बच्चन को अपने घर में कुरान रखनी पड़ी थी, और उन्हें भयंकर ग़ुस्सा आ गया था। चलिए आज इससे जुड़ा आपको एक ऐसा क़िस्सा बताते हैं,जिसके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे।

बात उन दिनों की है जब अमिताभ बच्चन अपने करियर की शुरूआत में मशहूर कॉमेडियन और एक्टर महमूद के घर पर रहा करते थे। अमिताभ, महमूद को अपना गॉडफ़ादर मानते थे, करियर की शुरूआत में अमिताभ का महमूद ने बहुत साथ दिया था। .अमिताभ काफ़ी दिनों तक महमूद के घर पर भी रहे थे। वहीं इनके साथ महमूद की छोटी बहन बेबी आपा भी रहा करती थी। उनका तलाक़ हो चुका था, वो अपने बेटे के साथ भाई महमूद के साथ ही रहा करती थी। अमिताभ बच्चन भी बेबी आपा को अपनी बड़ी बहन माना करते थे और बेबी आपा उन्हें अपना छोटा भाई मानती थी। महमूद के घर में कुछ दिनों तक रहने के बाद अमिताभ अपने घर में शिफ्ट हो गए थे। जब अमिताभ महमूद का घर छोड़कर अपने घर में शिफ्ट हुए उस वक्त अमिताभ बच्चन के साथ एक नौकर भी था। इस समय पर अमिताभ के घर की देख-रेख की भी पूरी जिम्मेदारी महमूद की छोटी बहन बेबी आपा ने ली हुई थी। अमिताभ के घर की जिम्मेदारी बेबी आपा ने बड़ी बहन के नाते संभाली हुई थी। 

अमिताभ उस वक्त अकेले थे और घर की सारी देखभाल वही किया करती थी।  राशन से लेकर धोबी को जाने वाले कपड़े हों या घर से जुड़ी कोई और चीज, बेबी आपा अपने भाई के घर का बखूबी ध्यान रख रही थीं। अमिताभ भी हर महीने बेबी आपा को पैसे दे दिया करते थे, महीने में जो भी खर्चा हुआ करता था। बेबी आपा हर तीसरे चौथे दिन अमिताभ के घर आया जाया करती थी। वहीं एक दिन बेबी आपा अमिताभ के घर कुरान मजीद लेकर गई थी, जो की इस्लाम का सबसे पवित्र ग्रंथ है। बेबी आपा ने कुरान मजीद अमिताभ को दी थी , जिसके बाद एक्टर ने कुरान मजीद को घर की सबसे पाक जगह पर रख दिया था। 

बेबी आपा जब भी अमिताभ बच्चन के धर आया करती थी, वो क़ुरान मजीद पढ़ लिया करती थी, और अमिताभ को ये कहकर जाया करती थी, की क़ुरान को बंद नहीं रखना चाहिए, कभी कभी क़ुरान खोलकर तिलावते कुरान कर लेना चाहिए। अमिताभ बच्चन भी बेबी आपा की बात मानकर क़ुरान खोलकर देख लिया करते थे। लेकिन उन इनदिनों कुछ ऐसा हो गया था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन को ज़ोरदार ग़ुस्सा आ गया था। वो कहते हैं ना लोगों को अपने दुख से नहीं दूसरों के सुख से  ज़्यादा दुख होता है। ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ। बेबी आपा का अमिताभ बच्चन के घर हर तीसरे चौथे दिन आना कुछ लोगों को रास नहीं आया था। और लोगों ने उल्टी सीधी बातें करना शुरू कर दिया था 

उन दिनों एक मैगजीन ने भी ये खबर छाप दी कि अमिताभ अकेले रहते हैं और महमूद की बहन अक्सर उनके घर आया-जाया करती हैं।  दोनों के बीच अफेयर है और दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं।  इस खबर को पढ़कर, अमिताभ को बहुत गुस्सा आया। उन्होंने पब्लिकेशन हाउस को जमकर लताड़ लगाई थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन काफ़ी परेशान हो गए थे, अमिताभ बेबी आपा के भाई महमूद से मिलने से संचोक करने लगे, यूं कहे की वो उनसे मिलने से कतराने लगे थे। 

अमिताभ को डर था की कहीं महमूद उनके बारे में कुछ ग़लत ना सोचने लगे। क्योंकि वो महमूद को अपना गॉड फादर और बेबी आपा को अपनी बहन माना करते थे। कहा जाता है की अमिताभ कई दिनों से महमूद के सामने नहीं आए थे, और ना ही उनसे बात की। लेकिन कुछ वक्त बाद  महमूद ने खुद आगे बढ़कर अमिताभ बच्चन को समझाया और कहा कि ऐसी झूठी खबरों का सच्चे रिश्तों पर कोई असर नहीं होता है। बाद में दोनों के बीच फिर से सब कुछ ठीक हो गया था। तो ये था अमिताभ बच्चन से जुड़ा बेहद ही दिलचस्प किस्सा। जिसकी आज भी खूब चर्चा होती है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें