Advertisement

क्या रुपाली गांगुली के कहने पर पारस कलनावत को किया था ‘अनुपमा' से बाहर ? ढाई साल बाद हुआ खुलासा

पारस कलनावत ने 2.5 साल बाद 'अनुपमा' से बाहर होने की वजह का खुलासा किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शो में उनके सीन अक्सर कट जाते थे और उनका ट्रैक अचानक खत्म हो गया। पारस ने इशारा किया कि इस स्थिति के पीछे रुपाली गांगुली का हाथ था, हालांकि उन्होंने सीधे नाम नहीं लिया।

27 Oct, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
05:46 PM )
क्या रुपाली गांगुली के कहने पर पारस कलनावत को किया था ‘अनुपमा' से बाहर ? ढाई  साल बाद हुआ खुलासा
टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' हमेशा से दर्शकों का फेवरेट रहा है। इसकी दिलचस्प कहानी और शानदार एक्टिंग ने इसे टीआरपी के मामले में नंबर वन बना दिया है। शो ने न केवल अपने अनोखे कंटेंट, बल्कि इसकी कास्ट ने भी जबरदस्त प्रशंसा बटोरी है। लेकिन हाल ही में, शो कई कारणों से चर्चा में बना हुआ है, खासकर इसके स्टार्स के बीच विवादों के चलते।

हाल के महीनों में, 'अनुपमा' के कई पॉपुलर सितारे शो छोड़ चुके हैं। इनमें पारस कलनावत के अलावा सुधांशु पांडे और काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। इन सबके अचानक शो छोड़ने से दर्शक हैरान रह गए थे। पारस के मामले में चर्चा थी कि उन्होंने रुपाली गांगुली के कारण शो छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने इस टॉपिक पर पहले कोई सफाई नहीं दी थी।
पारस का खुलासा
हाल ही में, पारस कलनावत, सुधांशु पांडे और निधि शाह ने बख्तियार ईरानी और अली असगर के चड्डी बडी सीजन 2 में शिरकत की। इस दौरान जब उनसे शो छोड़ने की वजह के बारे में पूछा गया, तो सुधांशु और निधि ने चुप्पी साधी, जबकि पारस ने बिना किसी डर के अपनी बात रखी।



पारस ने खुलासा किया, "शो में मेरे सीन अक्सर अंतिम एपिसोड में कट जाते थे या हटा दिए जाते थे। मैं चाहता था कि मेरा ट्रैक आगे बढ़े, लेकिन यह अचानक से खत्म हो गया। यह किसने करवाया, यह सबको पता है। चैनल पहले से सफल शो में प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहता था। अगर किसी खास व्यक्ति के साथ सीन करने में दिक्कत थी, तो उसे हटा दिया जाता। मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन हर कोई जानता है कि वह कौन है।"

सुधांशु पांडे ,मदालसा शर्मा और  निधि भी इस शो से बाहर हो चुके हैं, और उनके जाने से शो की कहानी पर गहरा असर पड़ा था। जब सवाल उठता है कि इन सितारों ने शो क्यों छोड़ा, तो दर्शकों को लगता है कि इसके पीछे भी कई विवाद हैं।
15 साल का लीप
हालांकि, अब अनुपमा ने 15 साल का लीप ले लिया है, जिसमें नए किरदारों की एंट्री हुई है। नए किरदारों की एंट्री के बाद भी शो काफी अच्छा कर रहा है तभी तो इस हफ्ते भी ये शो TRP List में नंबर वन पर है।

खैर पारस के इन बयानों से साफ है कि शो में न केवल कहानी बल्कि कास्ट के बीच भी कफी उलझन हैं। पारस  के बयान के बाद फैंस को अब नई बहस का विषय मिल गया है। शो के प्रशंसकों को अब ये देखना होगा कि क्या इस विवाद पर शो की मेल लीड रुपाली गांगुली का कुछ रिएक्शन आता है या नहीं ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें