संजय कपूर की मौत से कुछ मिनट पहले का वीडियो वायरल, मैदान में दी गई आखिरी सांस तक CPR
संजय कपूर की मौत से कुछ मिनट पहले का वीडियो सामने आया है. पोलो मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और CPR दिया गया. जानिए करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड के आखिरी पलों में क्या हुआ.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में आकस्मिक निधन हो गया. 53 वर्षीय संजय उस समय एक पोलो मैच में हिस्सा ले रहे थे, जब अचानक उन्हें तबीयत खराब होने की शिकायत हुई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. ये दुखद घटना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे कॉर्पोरेट और सामाजिक जगत के लिए एक गहरा आघात बनकर आई.
खेल के मैदान पर टूटी जीवन की डोर
रिपोर्टों के अनुसार, संजय कपूर इंग्लैंड के एक पोलो मैदान में मुकाबला खेल रहे थे, तभी उन्होंने अचानक खेल रोककर बताया कि उन्होंने कुछ निगल लिया है, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. बाद में सामने आया कि संभवतः उन्होंने गलती से एक मक्खी निगल ली थी, जिसने उनके गले में रुकावट पैदा की और उन्हें घबराहट होने लगी. इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. मेडिकल टीम ने तुरंत CPR देना शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
आखिरी वीडियो आया सामने
घटना के लगभग एक सप्ताह बाद, 19 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके परिवार, करीबी मित्रों और कई जाने-माने लोगों ने अंतिम विदाई दी. अगले ही दिन 20 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे हॉकी खिलाड़ी और संजय कपूर के करीबी दोस्त अजित नांदल ने पोस्ट किया. इस वीडियो में मैदान पर एक व्यक्ति बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है और उसे CPR दिया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वही पल है जब संजय कपूर को रेस्क्यू किया जा रहा था. हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है.
Last rescue video of Sanjay Kapoor 🙏match between Sajjan jaisal and Sanjay team,sujjan also there 🐎
— Ajit Nandal 🐎Indian Cowboy (@AjitNandal) June 14, 2025
Very sad time for all horse lovers, Rest in peace my friend 🙏 #sanjaykapoor #polo pic.twitter.com/vWHWFFoqqg
परिवार में पसरा मातम
अंतिम संस्कार के दौरान करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ मौजूद रहीं.बच्चों की आंखों में आंसू थे और करिश्मा खुद भी बेहद भावुक नजर आईं. बता दें करिश्मा और संजय का 2016 में तलाक हो चुका था, लेकिन संजय अपने बच्चों के बेहद करीब थे. उन्होंने उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए भारी आर्थिक व्यवस्था कर रखी थी, जिसमें करोड़ों रुपये के निवेश और एक बंगला शामिल था.
यह भी पढ़ें
तलाक के बाद भी संजय ने अपने बच्चों के साथ संबंधों को कभी कमजोर नहीं होने दिया. उन्होंने बच्चों के नाम पर 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे, जिनसे बच्चों को हर महीने 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता था. यही नहीं, उन्होंने एक आलीशान बंगला भी करिश्मा कपूर के नाम कर दिया था ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें