Advertisement

'अनुपमा’ में Twist! प्रेम के परिवार की एंट्री से उलझेंगे अनुपमा के रिश्ते

टीवी शो ‘अनुपमा’ में एक नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। प्रेम के परिवार की एंट्री से अनुपमा के रिश्तों में तकरार बढ़ सकती है। शो में प्रेम के माता-पिता और दादी की एंट्री से रिश्तों में उलझनें आ सकती हैं।

10 Jan, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:29 AM )
'अनुपमा’ में Twist! प्रेम के परिवार की एंट्री से उलझेंगे अनुपमा के रिश्ते
टीवी का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा लंबे समय से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा है। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से शो की TRP में गिरावट देखने को मिली है, और इस हफ्ते भी ये शो तीसरे पोजीशन पर है। दर्शकों को अपनी कहानी और किरदारों से अपनी ओर खींचने वाला ये शो अब थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, जिससे इसके मेकर्स और एक्टर थोड़े परेशान हैं।

TRP में गिरावट के कारण

‘अनुपमा’ की शुरुआत से ही ये शो बेहद हिट रहा, लेकिन हाल ही में इसका ट्रैक दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया है। कुछ लोग मानते हैं कि शो में बार-बार एक ही तरह के ड्रामा और घटनाएं घट रही हैं, जिससे कहानी में फ्रेशनेस  की कमी महसूस हो रही है। 

शो में नया मोड़: प्रेम के परिवार की एंट्री

अब शो में कुछ नए ट्विस्ट्स और किरदारों के जरिए कहानी को ताजगी देने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही प्रेम के परिवार की एंट्री होने वाली है, जिससे शो में नया ड्रामा देखने को मिलेगा। हाल ही में शो के प्रोमो में प्रेम की मां, मिसेज कोठारी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस झलक देसाई की झलक दिखाई गई है, और प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी का किरदार निभाने वाले एक्टर राहिल आजम की भी एंट्री जल्द ही होने वाली है।

शो में प्रेम की दादी का भी किरदार दिखाया जाएगा। ये किरदार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस अल्का कौशल निभाएंगी। प्रेम अपनी दादी को प्यार से "मोटी बा" कहकर बुलाता है, और वो अपने सख्त और अमीर मिजाज के लिए जानी जाती हैं। इन किरदारों के आने से कहानी में नए ट्विस्ट और टेंशन का आगाज होगा।

मोटी बा और अनुपमा के बीच झगड़ा

मोटी बा की लापरवाही से राधा का एक्सीडेंट होने से बच जाएगा, लेकिन इस घटना से अनुपमा और मोटी बा के बीच बहस छिड़ जाएगी। अनुपमा मोटी बा को 5 पन्नों का भाषण देती हैं, और दोनों के बीच नफरत का माहौल बन जाएगा। इस झगड़े का सीधा असर प्रेम और राही की लव स्टोरी पर भी पड़ने वाला है, और दोनों के रिश्ते में टेंशन बढ़ सकता है।

यहां अब देखना ये होगा कि इस नफरत और विवाद का असर प्रेम और अनुपमा के रिश्ते पर कैसे पड़ता है। क्या प्रेम और राही अपने रिश्ते में इस उथल-पुथल से बाहर आ पाएंगे, या फिर उनकी लव स्टोरी में और मुश्किलें बढ़ जाएंगी?


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें