Katrina Kaif और Vicky Kaushal के इस Viral Video ने किया Pregnancy कन्फर्म !
दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्डा के बाद कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंस की भी खबरें तेज आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में कैटरीना ने ओवरसाइज कोट पहना हुआ है जिसके बाद से फैंस एक बार फिर से कैटरीना की प्रेग्नेंसी का कयास लगा रहे हैं।

Follow Us:
बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इस वक्त विदेश में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है । यूं तो फैंस इस कपल पर भरपूर प्यार लुटाते है। जब भी दोनों कोई फोटो या वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते है ,तो फैंस इस कपल की तारीफ करते नहीं थकते और अब इसी बीच फैंस इनके एक वायरल वीडियों पर प्यार लुटाने के साथ - साथ कई सवाल भी पूछ रहे हैं ।दरअसल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को हाल ही में लंदन में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जोड़े को सर्दियों के कपड़े पहने बेकर स्ट्रीट पर घूमते हुए दिखा गया । इस वीडियो में वो फुटपाथ पर टहल रहे है , तो विक्की कैटरीना को प्रोटेक्ट करते हुए भी नजर आ रहे है।इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के बीच अटकलें तेज हो गई है।इतना ही नहीं फैंस कयास लगा रहे है कि कैटरीना प्रेग्नेंट है और जल्द Good News देने वाली है ।
यह भी पढ़ें
वायरल वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'ये भी छिपा रही बेबी बंप!' एक और शख्स ने लिखा, 'अब कैटरीना भी प्रेग्नेंट हो गईं।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'विक्की और कैटरीना का भी बेबी आने वाला।'एक और ने लिखा, ‘मुझे इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने पर बुरा लग रहा है. यह उनकी प्राइवेसी का बहुत बड़ा उल्लंघन है, खासकर जब प्रेग्नेंसी की बात आती हो. उन्हें अपना समय अकेले बिताने में सक्षम होना चाहिए और यह चुनना चाहिए कि कब कोई न्यूज किसी को शेयर करनी है और कब नहीं.’ऐसे कई कमेंट्स है जो फैंस लगातार कर रहे है ।इतना ही नहीं फैंस के बीच अभी से ही खुशी की लहर ही दौड़ गई है ।
बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने लंबे समय तक अपने रिलेशनशिप को छिपाकर ही रखा था..जिसके बाद उन्होंने 9 दिसंबर 2021 में शादी की थी ।अब इनकी शादी को तीन साल हो चुके है ।बात करे दोनों के वर्कफ्रंट की तो विक्की कौशल कि कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जैसे - बैड न्यूज, तख्त, मिस्टर लेले, सारे जहां से अच्छा..तो वहीं कैटरीना जल्द ही फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में नजर आएंगी ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें