Advertisement

अनुपमा में होगा बड़ा ड्रामा, राही और प्रेम के बीच रोमांस से बढ़ेगा हंगामा

टीवी सीरियल अनुपमा में राही और प्रेम की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आ रहा है। अनुपमा अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि वसुंधरा कोठारी जल्दी से राही को बहू बनाना चाहती हैं। अपकमिंग एपिसोड्स में राही और प्रेम के रोमांस के चलते बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा।

04 Feb, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:32 PM )
अनुपमा में होगा बड़ा ड्रामा, राही और प्रेम के बीच रोमांस से बढ़ेगा हंगामा
टीवी के सबसे पॉपुलर शो "अनुपमा" में इन दिनों दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो की कहानी में राही और प्रेम की लव स्टोरी का मेन रोल है, लेकिन अनुपमा अपनी बेटी राही की शादी को लेकर अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। वहीं, वसुंधरा कोठारी (मोटी बा) अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही हैं कि प्रेम को घर लाकर राही को जल्दी से बहू बना लें। इस वजह से आने वाले एपिसोड्स में राही की शादी को लेकर बड़ा हंगामा होने वाला है, और इसमें ड्रामा देखने को मिलेगा।

राही और प्रेम का रोमांस

अब तक की कहानी में अनुपमा राही की शादी के बारे में सोच रही हैं, लेकिन उन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए पूरी तरह से मन नहीं बना पा रही। अनुपमा अपने पति अनुज की तस्वीर देखकर मन ही मन सोचती हैं कि प्रेम एक अच्छा लड़का है, लेकिन वो राही की शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इस बीच, राही प्रेम से मिलने के लिए कोठारी हाउस पहुंच जाती है और रात के अंधेरे में प्रेम के कमरे में घुस जाती है। राही और प्रेम के बीच रोमांटिक माहौल बनता है, लेकिन जब प्रेम की पत्नी प्रार्थना का पति कमरे में आ जाता है, तो वो राही को अकेला छोड़कर बाहर चला जाता है।

आगे शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम जैसे ही मोटी बा से मिलकर कमरे में वापस आता है, राही उसका इंतजार कर रही होती है और उसे दिल की बात कहकर शादी के लिए प्रपोज करती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं और वहीं लॉन में सो जाते हैं। सुबह, अनुपमा राही को तलाश करती है, जबकि वसुंधरा भी प्रेम के कमरे तक पहुंच जाती है, लेकिन राही किसी तरह छुप जाती है। हालांकि, वसुंधरा को राही की स्कूटी की चाबी मिल जाती है, जिससे वो समझ जाती है कि राही वहीं कहीं छिपी है।

इसके बाद, राही के फोन पर परी का कॉल आता है, और राही ब्रेकफास्ट करने के बाद अनुपमा की रसोई में चली जाती है, जबकि अनुपमा को राही के बारे में और भी शक होने लगता है। अब देखना ये होगा कि अनुपमा इस पूरी सिचुएशन का कैसे सामना करती हैं और वसुंधरा की प्लानिंग का क्या असर राही और प्रेम की लव स्टोरी पर पड़ता है।

आगे क्या होगा?

आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को राही और प्रेम के रिश्ते को लेकर और भी दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। क्या अनुपमा अपनी बेटी की शादी के लिए मन बना पाएंगी, या वसुंधरा की चालों का असर राही और प्रेम के रिश्ते पर पड़ेगा? ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें