Advertisement

Son of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, सनी देओल बनकर सारा माहौल लूट लिया

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. जिसे लोगों की तरफ़ से Mixed रिस्पांस मिला है. ट्रेलर में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी दिखाई दी हैं.

11 Jul, 2025
( Updated: 11 Jul, 2025
05:37 PM )
Son of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, सनी देओल बनकर सारा माहौल लूट लिया

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन काफी दिनों से अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. अब फाइनली एक्टर की मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. 

रिलीज़ हुआ सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर
सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर एक्शन की शानदार झलक देखने को मिली है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सन ऑफ सरदार के कुछ सींस के साथ होती है, जिसके बाद अजय यानि जस्सी को स्कॉटलैंड में दिखाया जाता है, जहां जस्सी के सामने एक विदेशी बेबे पोल डांस करती है, जिसे करते- करते वो गिर जाती है और फोल्ड हो जाती है. फिर ट्रेलर में दिखाया जाता है कि जस्सी की मुलाक़ात इन लेडीज़ से होती है,  जिसमें वो एक मजेदार डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो हमारे देश पर’”

वहीं ट्रेलर में अजय देवगन मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते भी दिखाई दिए हैं. ट्रेलर में आगे देखने को मिलता है कि मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए ख़ुद मम्मी और जस्सी को पापा बना देती है और रवि किशन को इस्प्रेस करने के लिए अजय यानि जस्सी उन्हें बॉर्डर 2 की कहानी सुनाने लगते हैं. जिसके बाद विंदू दारा सिंह बोलते हैं की सनी देओल बनकर बॉर्डर सुनाई जा रही है. पिछली बार जस्सी यानि अजय पंजाब में धमाल मचाते नज़र आए थे, लेकिन इस बार वो स्कॉटलैंड में धूम मचाने आ रहा है. क्या जस्सी पंजाब की तरह स्कॉटलैंड में भी सर्वाइव कर पाएंग. ये तो फिल्म में ही दिखने को मिलेगा.

सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर देख क्या बोले फैंस?
बता दें कि अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि Action! Emotions! Confusion ka bhandaar. JASSI is back, aur iss baar sab kuch double hai! Son of sardaar 2 in icinemas this 25th of July!

अब सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर पर जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ़ से मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं, जहां कुछ लोगों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है, वहीं कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद नहीं आया है. एक यूदर ने लिखा, “Pahele jaisa maza nhi hai movie me aur Sanjay Dutt bhi nhi ha”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “To be honest, I was disappointed after watching the trailer”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “मस्त ट्रेलर. कदी हस भी लिया करो”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Sorry sir mazaa nhi aaya”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Son of sardar 2 all time blockbuster movie”

सन ऑफ सरदार 2 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी. वहीं रवि किशन भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में संजय मिश्रा, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर भी अहम पोल निभाते दिखेंगे. इस बार फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की छुट्टी हो गई है.

विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ये नई फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है. फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. ये फिल्म इस साल 25 जुलाई को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है. 

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ था पहला पार्ट!
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. फिल्म में सलमान खान ने भी केमियो किया था. तब अजय की इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म जबतक है जान रिलीज़ हुईं थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आए थे. 

अजय देवगन Vs सिद्धार्थ मल्होत्रा में होगी भिड़ंत!
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से होगी. मैडॉक फिल्म्स की 'परम सुंदरी' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो उत्तर और दक्षिण भारत से है. फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement