Advertisement

Sitaare Zameen Par Vs Kuberaa: तीसरे दिन दोनों ने की धांसू कमाई, जानिए आमिर और धनुष में से कौन पड़ा किसपर भारी?

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर और धनुष की कुबेर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जानिए तीसरे दिन किस फिल्म ने बाजी मारी और कितनी की कमाई.

23 Jun, 2025
( Updated: 23 Jun, 2025
11:56 AM )
Sitaare Zameen Par Vs Kuberaa: तीसरे दिन दोनों ने की धांसू कमाई, जानिए आमिर और धनुष में से कौन पड़ा किसपर भारी?

धनुष, रश्मिका मंदाना, और नागार्जुन अक्किनेनी की फिल्म कुबेर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के तीन दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दूसरी तरफ, आमिर खान की सितारे ज़मीन पर भी उसी दिन रिलीज हुई, जिसके चलते दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

‘कुबेर’ का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुबेर ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो धनुष की फिल्मों के लिहाज से एक मजबूत शुरुआत मानी गई. दूसरे दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने और उछाल दिखाया, जिसमें इसने 17.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह, पहले वीकेंड में कुबेर ने भारत में कुल 48.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.  

‘सितारे ज़मीन पर’ ने ‘कुबेर’ को पछाड़ा
कुबेर ने पहले दिन आमिर खान की सितारे ज़मीन पर को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि, दूसरे और तीसरे दिन बाजी पलट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितारे ज़मीन पर ने तीसरे दिन लगभग 29 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कुबेर के 17.25 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है. दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, लेकिन दर्शकों ने तीसरे दिन सितारे ज़मीन पर को अधिक पसंद किया. अब देखना यह है कि क्या कुबेर आने वाले दिनों में सितारे ज़मीन पर को पछाड़ पाएगी.  

‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी क्या है?
सितारे ज़मीन पर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम को ट्रेन करता है. यह फिल्म हॉलीवुड मूवी चैंपियंस (2018) का हिंदी रीमेक है. कई लोग इसे चैंपियंस की कॉपी मान रहे हैं, लेकिन दर्शकों ने आमिर के संवेदनशील अभिनय की सराहना की है. फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने समय तक टिकी रहती है.  

‘कुबेर’ की कहानी क्या है?
कुबेर एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें प्यार, पैसा, सत्ता, और राजनीति का मिश्रण देखने को मिलता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो मुंबई की धारावी झुग्गियों में भीख मांगने से अपनी जिंदगी शुरू करता है और धीरे-धीरे एक बड़ा माफिया नेता बन जाता है. धनुष ने इस किरदार को बखूबी निभाया है, जबकि नागार्जुन ने पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक तेज और रश्मिका मंदाना ने समीरा का किरदार निभाया है. यह कहानी दर्शाती है कि कैसे एक आम आदमी बड़े-बड़े नेताओं और सत्ताधारियों को चुनौती देता है. फिल्म का दमदार कंटेंट और सभी कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.  

‘कुबेर’ की स्टारकास्ट और परफॉर्मेंस
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. धनुष ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दी है. उनके भिखारी के किरदार को निर्देशक शेखर कम्मुला ने इतने प्रभावशाली ढंग से पेश किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. धनुष की एक्टिंग फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष है.नागार्जुन ने दीपक की भूमिका में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीता, जबकि रश्मिका मंदाना ने समीरा के किरदार को बखूबी निभाया. इनके अलावा, जिम सर्भ, दिलीप ताहिल, सायाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे, और हरीश पेराडी जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया.  

‘कुबेर’ का बजट और प्रोडक्शन
कुबेर का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है, जिनके निर्देशन की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म को 120 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और इसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, और मलयालम में रिलीज किया गया. सुरेश नारंग, पुष्कुर राम मोहन राव, और अजय काइकाला ने इसे श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज LLP और एमिगोस क्रिएशन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.  

हालांकि, फिल्म में कुछ कमियां भी हैं, जैसे इसकी लंबी अवधि, जिसे और कसकर एडिट किया जा सकता था. फिर भी, कुबेर अपने दमदार कथानक और अभिनय के दम पर दर्शकों को आकर्षित कर रही है. अब यह देखना होगा कि क्या यह फिल्म अपने बजट को पार कर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी.  

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement