Advertisement

Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: आमिर खान की फिल्म ने पहले ही दिन तोड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है. जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कैसे बच्चों की परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाली कहानी ने इस फिल्म को खास बनाया.

Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: आमिर खान की फिल्म ने पहले ही दिन तोड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत
आमिर खान की स्क्रीन पर वापसी का इंतजार उनके फैंस ने लंबे वक्त से किया था. और अब, तीन साल बाद आई ‘सितारे ज़मीन पर’ ने ये साबित कर दिया है कि अगर फिल्म में दमदार कहानी और ईमोशन हो  तो ऑडियंस खुद थिएटर तक खिंची चली आती है.
 
20 जून को रिलीज हुई इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ने ना सिर्फ जबरदस्त ओपनिंग ली, बल्कि सोशल मीडिया की निगेटिविटी और बायकॉट ट्रेंड्स को भी पीछे छोड़ दिया.
 
कमजोर एडवांस बुकिंग, लेकिन ओपनिंग में तहलका
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरुआत में उतनी जोरदार नहीं रही. ₹1 करोड़ तक भी मुश्किल से पहुंची थी कमाई. लेकिन जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में लगी लोगों की भीड़ देखकर हर कोई चौंक गया.
पहले ही दिन ₹11 करोड़ से ज्यादा की कमाई, और ये आंकड़ा हर घंटे तेजी से बढ़ रहा है.
 
पहले दिन ही अक्षय की फिल्म को पीछे छोड़ा
 
इस साल की बहुचर्चित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ने पहले दिन ₹7.75 करोड़ कमाए थे, लेकिन सितारे ज़मीन पर ने उसे पीछे छोड़ते हुए ₹11 करोड़ की शानदार ओपनिंग दी.
इस तरह आमिर ने दिखा दिया कि कंटेंट और इमोशन अगर रियल हों, तो बायकॉट भी बॉक्स ऑफिस को रोक नहीं सकता.
 
फिल्म की कहानी – दिल को छूने वाली
 
‘सितारे ज़मीन पर’ एक सेंसिटिव कहानी है कोच गुलशन अरोड़ा (आमिर खान) की, जो नेशनल टूर्नामेंट के लिए स्पेशली एबल बच्चों की बास्केटबॉल टीम तैयार करता है.
शुरुआत में घमंडी और खुद को सर्वश्रेष्ठ मानने वाला गुलशन, इन बच्चों के संघर्ष और जज्बे से खुद बदलता है. फिल्म में इंस्पिरेशन, इमोशन और ह्यूमर का शानदार बैलेंस देखने को मिलता है.
जेनेलिया डिसूजा का किरदार भी इस कहानी में गहराई लाता है, और दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है.
 
क्यों खास है ‘सितारे ज़मीन पर’?
 
‘सितारे ज़मीन पर’ को खास बनाता है इसका गहरा सोशल मैसेज और मजबूत स्क्रीनप्ले, जो दर्शकों को पूरी फिल्म से जोड़े रखता है. फिल्म में स्पेशली एबल बच्चों की एक्टिंग इतनी दिल छू लेने वाली है कि आप उन्हें सिर्फ किरदार नहीं, एक अनुभव की तरह महसूस करते हैं. आमिर खान की ये कमबैक परफॉर्मेंस बेहद प्रभावशाली है, जिसमें उनका हर एक सीन स्क्रीन पर असर छोड़ता है. ये फिल्म उन सभी के लिए परफेक्ट है जो परिवार के साथ एक संवेदनशील, प्रेरणादायक और मनोरंजक कहानी देखना चाहते हैं.
 
आने वाले दिनों में और बड़ा धमाका?
 
फिल्म को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चा देखकर कहा जा सकता है कि वीकेंड में ‘सितारे ज़मीन पर’ ₹30 करोड़+ तक का आंकड़ा छू सकती है.
अगर ट्रेंड ऐसा ही रहा, तो ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में शुमार हो सकती है.
 
बता दें आमिर खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कंटेंट ही असली हीरो होता है.‘सितारे ज़मीन पर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मैसेज है  समाज में अलग सोच रखने वाले बच्चों को समझने, अपनाने और उन्हें बराबरी देने का.
तो अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, तो इस वीकेंड फैमिली के साथ थिएटर जाना बिल्कुल मत भूलिए ये फिल्म सिर्फ देखने की नहीं, महसूस करने की चीज है.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें