Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ से किया गया बाहर ! क्या थी वजह?

निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने ‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन को बाहर किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों के खिलाफ भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी बेहद चिंताजनक है. भारत के खिलाफ उनकी टिप्पणी गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.

भारत-पाक युद्ध को लेकर ‘सनम तेरी कसम’ की पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के भारत के खिलाफ अप्रिय बयान के बाद फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फिल्म के निर्माताओं को कहा था की पहले पार्ट की कास्ट के साथ ही अगर फिल्म का सीक्वल बनाया जाएगा, तो वह इससे खुद को अलग करना चाहेंगे. जिसके बाद अब मेकर्स ने पुष्टि कर दी है कि फिल्म में पाक कलाकारों को नहीं लिया जाएगा. 

हर्षवर्धन राणे की ‘चेतावनी’ के बाद फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल को लेकर यह अहम घोषणा की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी.  

भारत के खिलाफ पाक कलाकारों की टिप्पणी गलत ! 

निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने ‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन को बाहर किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों के खिलाफ भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी बेहद चिंताजनक है. भारत के खिलाफ उनकी टिप्पणी गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. 

निर्माताओं ने कहा, "आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. यह निराशाजनक है कि भारत में काम करने वाले कुछ कलाकार इस मामले में चुप्पी साधे रहे. उन्हें यहां से खूब प्यार, सम्मान और बड़ा अवसर मिला, फिर भी वे भारत के खिलाफ इस तरह के आतंकवादी कृत्यों के बारे में कुछ नहीं बोले. हम अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं और उनके फैसले का पूरा समर्थन करते हैं. देश सबसे पहले है और हमेशा रहेगा.”

इससे पहले, हर्षवर्धन राणे ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया था कि यदि फिल्म में पाक कलाकार होंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे और सीधे 'न' कह देंगे. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए लिखा, "मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं 'सनम तेरी कसम' भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा."

बता दें, साल 2016 में आई फिल्म 7 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज की गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की और फ्लॉप से हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ हर्षवर्धन राणे की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था लेकिन अभिनेत्री के इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →