Dhurandhar X Review: 'धुरंधर' का क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े कर देगा, कहानी दिमाग घुमा देगी, फैंस बोले- एकदम पैसा वसूल
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, फिल्म को लेकर फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है, एक्स पर लोगों ने फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन शेयर किए हैं और बताया है कि ये फिल्म कैसी है.
Follow Us:
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था, अब फाइनली ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. रणवीर सिंह की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी exicted दिख रहे हैं. धुरंधर जिन लोगों ने देख ली है वो सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू शेयर कर रहे हैं, और बता रहे हैं कि धुरंधर कैसी है,
धुरंधर को एक्स पर मिला कैसा रिव्यू?
दरअसल रणवीर सिंह की इस फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा है, लोग जमकर धुरंधर पर अपने रिव्यू साझा कर रहे हैं. कोई इस फिल्म को पैसा वसूल बता रहा है. एक यूजर ने लिखा, “प्योर पैसा वसूल! रणवीर सिंह एकदम ज़बरदस्त हैं, BGM ज़बरदस्त है, एक्शन ज़बरदस्त है, और कहानी आपको आखिर तक बांधे रखती है. एक फुल-ऑन मास एंटरटेनर—इसे मिस न करें! सुनामी ऑफिशियली आने वाली है.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा,”धुरंधर रिव्यू: एकदम सही! अब तक शानदार एडिटिंग, क्लासिक गाने, बेहतरीन किरदार, पागलपन और एक फायर BGM. इस फिल्म में अब तक का पूरा पैकेज है. देखते हैं कि मेकर्स यह रफ़्तार बनाए रख पाते हैं या नहीं. रणवीरसिंह, ऐसे ही काम से क्रिटिक्स का मुंह बंद करते रहो!”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “आप पहले फ्रेम से ही अपनी सीट से चिपक जाते हैं. सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है (संजय दत्त को छोड़कर). 2 घंटे से ज़्यादा का बिल्ड-अप, फिर एक सरप्राइज़ ट्विस्ट के साथ एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. रणवीर सिंह की ज़बरदस्त वापसी, और आदित्य धर ने फिर साबित कर दिया कि प्रमोशन की ज़रूरत नहीं है, वह आदमी एक ब्रांड है.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “पूरी तरह से बांधे रखा, यह रॉ, क्रूर और बेबाक है... और मेरा यकीन मानिए, कुछ लोग "मोरल्स" के बारे में रोएंगे, लेकिन इस कहानी में वह हिम्मत चाहिए. आदित्य धर ने सॉलिड कैरेक्टर सेटअप और मोटिव्स के साथ एक टाइट, एंगेजिंग फर्स्ट हाफ दिया है. साउंड डिज़ाइन फायर है. देखते हैं सेकंड हाफ कैसा रहता है.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “पहला हाफ दिमाग घुमा देने वाला था”
किस पर आधारित है फिल्म?
ये फिल्म 1999 में हाईजैक किए गए IC-814 और 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के बाद की कहानी पर आधारित है. फिल्म को बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है. जिस तरह के रिव्यू सामने आ रहे है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिलने वाला है.
कौन किस किरदार में आया नज़र?
धुरंधर में बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नज़र आई है, रणवीर सिंह ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. वहीं आर माधवन इंटेलिजेंस ऑफ़िसर अजय सान्याल के रोल में हैं, संजय दत्त फिल्म में एसपी चौधरी असलम के रोल में हैं, इसके अलावा अक्षय खन्ना ने फिल्म में रहमान डकैत का रोल निभाया है. अर्जुन रामपाल फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई दिए हैं, जिन्होंने फिल्म में पाकिस्तान के इलियास कश्मीरी का किरदार निभाया है. फिल्म में सारा अर्जुन भी हैं, जिन्होंने रणवीर सिंह की Love interest का रोल निभाया है.
सालों से फ्लॉप दे रहे रणवीर!
रणवीर सिंह की बीते कुछ सालों से फिल्में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. 83, Jayesh Bhai Jordar, और Cirkus जैसी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं, इस बीच रिलीज़ हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और सिंघम अगेन ने ठीक ठाक बिज़नेस किया था. ऐेसे में रणवीर सिंह को फिल्म धुरंधर से काफी उम्मीदें हैं.
पहले दिन कितने करोड़ का बिज़नेस करेगी धुरंधर?
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया है, फिल्म को 5000 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कमाल की हुई है, फिल्म को जिस तरह के रिव्यू मिल रहे हैं, उसे देखकर कहा जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की धुरंधर पहले दिन लगभग 20 करोड़ का कारोबार कर सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें