'सर्वे व्य: नमस्कार:', भारत के लीजेंड क्रिकेटर अनिल कुंबले ने फर्राटेदार संस्कृत बोल किया देववाणी को प्रमोट... पत्नी संग वायरल हो गया वीडियो
9 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस के मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले और उनकी पत्नी चेतना रामतीर्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले और उनकी पत्नी चेतना फर्राटेदार संस्कृत बोलती नजर आ रही है.
Follow Us:
अनिल कुंबले की पत्नी चेतना जो कि एक मशहूर साहित्यकार है. वायरल वीडियो में वो सभी से संस्कृत भाषा को पढ़ने, सीखने और उसका अध्ययन करने का आग्रह कर रही हैं. अपने मैसेज में कपल ने संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला.
फर्राटेदार संस्कृत बोलने वाली जानें कौन है चेतना
चेतना रामतीर्थ का जन्म 18 जुलाई 1968 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था. चेतना ने मैसूर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके बावजूद उन्होंने आर्ट के प्रति अपनी दिलचस्पी को बरकरार रखा.
चेतना और अनिल की शादी 1 जुलाई 1999 को बेहद सादे समारोह में हुई. चेतना एक ट्रेवल एजेंसी में काम करती थीं. दोनों की पहली मुलाकात वहीं हुई थी. चेतना की पहली शादी सफल नहीं रहीं, जब उनकी अनिल कुंबले से शादी हुई तब वह एक बच्चे की मां थीं. बाद में अनिल कुंबले से भी उन्हें एक बेटा और बेटी हुई. अनिल ने न सिर्फ चेतना को अपनाया बल्कि उनकी बेटी को भी अपना नाम दिया.
संस्कृत दिवस के मौके पर कपल ने किया देवभाषा को प्रमोट
वायरल वीडियो में दोनों कपल सभी से संस्कृत भाषा को पढ़ने, सीखने और उसका अध्ययन करने का आग्रह कर रही हैं. कपल ने संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला.
विश्वसंस्कृतदिवसनिमित्तं क्रिकेटक्रीडकः श्रीमान् अनिलकुंबलेमहोदयः तथा श्रीमती चेतनाकुंबलेभगिनी शुभाशयान् दत्तवन्तौ।#SanskritDiwas #SanskritSaptah #Sanskrit4all #SanskritWeek #SamskritaDinam #संस्कृतवाक्यानि #Sanskrit4Youth #संस्कृतम् #samskritam #संस्कृतदिनम् #संस्कृतसप्ताह pic.twitter.com/9EVgwfZFwu
— Samskrita Bharati (@samskritbharati) August 9, 2025यह भी पढ़ें
बता दें कि तीन बच्चों की मां होने के बावजूद चेतना सिर्फ एक हाउस मेकर नहीं हैं. परिवार के साथ-साथ वह कारोबार चलाना भी बखूबी जानती हैं. वह दो-दो कंपनी की डायरेक्टर हैं. अनिल कुंबले स्पोर्ट्स प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड और स्पेक्टकैम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में बतौर निर्देशक अपनी सेवाएं देती हैं. इतने बड़े क्रिकेटर की बीवी होने के बावजूद वह लो प्रोफाइल लाइफ जीना पसंद करती हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें