Advertisement

अब शेयर बाजार से नहीं कमा सकेंगे अरशद वारसी समेत 58 लोग, धोखाधड़ी के आरोप में SEBI की कड़ी कार्रवाई

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी पर शेयर बाजार में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. SEBI ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों समेत 58 लोगों पर ट्रेडिंग बैन लगाया और अवैध कमाई वापस लौटाने का आदेश दिया.

30 May, 2025
( Updated: 31 May, 2025
12:46 AM )
अब शेयर बाजार से नहीं कमा सकेंगे अरशद वारसी समेत 58 लोग, धोखाधड़ी के आरोप में SEBI की कड़ी कार्रवाई
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने दोनों पर शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कड़ा एक्शन लिया है. सिर्फ ये दोनों ही नहीं, बल्कि 57 और लोगों और कंपनियों के खिलाफ भी SEBI ने कार्रवाई की है.

मामला क्या है?

SEBI की जांच में पता चला है कि कुछ यूट्यूब चैनलों के जरिए आम लोगों को साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन रियल्टी नाम की कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए उकसाया गया. यूट्यूब वीडियो में बताया गया कि ये शेयर बहुत तेजी से बढ़ने वाले हैं, और लोगों ने भरोसा करके इन कंपनियों में निवेश किया.
लेकिन बाद में पता चला कि ये वीडियो जानबूझकर शेयर की कीमत बढ़ाने के लिए बनाए गए थे. इसे ही शेयर बाजार की भाषा में "पंप एंड डंप स्कीम" कहा जाता है.

कितनी कमाई हुई?

SEBI की रिपोर्ट के मुताबिक अरशद वारसी ने इस स्कीम से 41.70 लाख रुपये का फायदा कमाया, जबकि उनकी पत्नी मारिया गोरेटी ने 50.35 लाख रुपये की कमाई की.
SEBI ने ये भी बताया कि इस पूरे घोटाले से लगभग 58.01 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई.

SEBI ने क्या एक्शन लिया?

SEBI ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत सभी आरोपियों पर कड़ा कदम उठाया है:
• दोनों पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

• दोनों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

• सभी आरोपियों को अवैध कमाई 12% सालाना ब्याज के साथ वापस करने का आदेश भी दिया गया है.

इसके अलावा, अन्य लोगों और कंपनियों पर भी 5 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.

घोटाले के पीछे कौन लोग थे?

SEBI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस पूरे घोटाले की योजना तीन लोगों ने मिलकर बनाई थी:
• गौरव गुप्ता

• राकेश कुमार गुप्ता

• मनीष मिश्रा

 
इनके अलावा कुछ और लोग भी थे, जिन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब का इस्तेमाल करके आम निवेशकों को गुमराह किया. इन सभी ने मिलकर शेयर की कीमतें जबरन बढ़ाईं और फिर ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमा लिया.

निवेशकों के लिए सबक

ये मामला एक बड़ा सबक है उन लोगों के लिए जो सोशल मीडिया या यूट्यूब की सलाह पर पैसे निवेश करते हैं. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको हमेशा सही और विश्वसनीय जानकारी लेनी चाहिए.SEBI की ये कार्रवाई बताती है कि गलत तरीकों से कमाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें