ऋतिक- जूनियर एनटीआर की ‘War 2’ ने रिलीज़ से पहले रचा बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म!
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं अब व़ॉर 2 ने रिलीज़ से पहले ही बड़ा इतिहास रच दिया है.
Follow Us:
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी की फिल्म वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर गजब का रिस्पांस मिला रहा है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी के एक्शन अवाचर की खूब चर्चा हो रही है.
डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी वॉर 2
वहीं इस बीच वॉर 2 ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आजतक किसी बॉलीवुड फिल्म ने नहीं किया है, दरअसल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर-2 भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी. इसी के साथ ये ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है.
यशराज फिल्म्स के मेकर्स और डॉल्बी लैबोरेटरीज इंक. ने दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए हाथ मिलाया है. वॉर-2 भारतीय फिल्म निर्माण में एक नए युग की शुरुआत करेगी, जिसमें डॉल्बी विजन के शानदार रंग और सूक्ष्म विवरण होंगे. इसके साथ ही डॉल्बी एटमॉस की सजीव और मनमोहक ध्वनि होगी. यह तकनीक फिल्म निर्माताओं की कल्पना को पूरी तरह से पर्दे पर उतारने में मदद करेगी.
‘नए युग में ले जाने के लिए उत्साहित हैं’
यशराज फिल्म्स के वितरण उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने बताया कि वाईआरएफ हमेशा से दर्शकों को बेहतर फिल्में दिखाने की कोशिश करता है. यह 90 के दशक में डॉल्बी ऑडियो अपनाने से लेकर अपनी सुपरहिट फिल्मों में डॉल्बी एटमॉस का इस्तेमाल करने तक शामिल है. वाईआरएफ डॉल्बी सिनेमा के साथ दर्शकों को ऐसी कहानियां दिखाना चाहता है, जो न केवल मनोरंजन करें, बल्कि दर्शकों को कहानी में पूरी तरह डुबो दें.
उन्होंने कहा, “वॉर 2' के साथ, हम दर्शकों को फिल्म दिखाने के लिए एक नए युग में ले जाने के लिए उत्साहित हैं, जहां डॉल्बी विजन में हर सीन ज्यादा बेहतरीन लगेगा। डॉल्बी एटमॉस के साथ फिल्म की वॉइस और भी इमर्सिव होगी. वहीं, डॉल्बी सिनेमा में थिएटर का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा अच्छा होगा.”
इस जगह शुरु हआ भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा
पुणे के खाराड़ी स्थित सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स में इस महीने की शुरुआत में भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा शुरू किया गया है. जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, कोच्चि और उळीक्कल में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन खोली जाएंगी.
वॉर 2 के साथ विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व है
डॉल्बी लैबोरेटरीज के वर्ल्डवाइड सिनेमा सेल्स और पार्टनर मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष माइकल आर्चर ने कहा कि यशराज फिल्म्स के साथ उनका सहयोग दशकों से चला आ रहा है और इसमें कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। हमें 'वॉर 2' के साथ उस विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व है, जो 14 अगस्त से भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉल्बी सिनेमा में उपलब्ध होगी.”
रिलीज़ से पहले वॉर 2 ने बनाया रिकॉर्ड!
वॉर 2 ने थियेटर्स पर दस्तक देने से पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, साथ ही फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के लिए मेकर्स ने तेलुगु वर्जन के लिए धांसू डील फ़ाइनल की है. खबरों की मानें तो टॉलीवुड प्रोड्यूसर नागा वामसी और सुनील नारंग अब वॉर 2 के लिए तेलुगु राइट्स को हासिल करने में लगे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वॉर 2 के तेलुगु राइट्स को 85 से 100 करोड़ रूपए में खरीदा जा हा है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस फिल्म के राइट्स को इतनी महंगी रकम में खरीदा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है जो किसी बॉलीवुड फिल्म के इतनी मोटी रकम में तेलुगु राइट्स खरीदे जाने की बात हो रही है.
ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी जबरदस्त टक्कर!
फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
इस दिन रिलीज होगी वॉर 2!
बता दें कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं.
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी है, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें
वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें