Advertisement

पांडे जी के लड़के अहान ने आमिर खान को पछाड़ा, चकनाचूर कर डाला 2025 का ये बड़ा रिकॉर्ड!

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने सातवें दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, अब अहान पांडे ने आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर को मात दे दी है.

25 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:54 AM )
पांडे जी के लड़के अहान ने आमिर खान को पछाड़ा, चकनाचूर कर डाला 2025 का ये बड़ा रिकॉर्ड!

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, फ़िल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके ब़ॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन इंतज़ार रहता है. तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी और आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म सैयारा ने सातवे दिन इतने करोड़ों का बिज़नेस किया है.

सातवें दिन कमाए इतने करोड़

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने पहले दिन 22 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रचा दिया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 26.25 करोड़, तीसरे दिन 36. 25 करोड़,  चौथे दिन 24. 25 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, और छठे दिन 22 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म के सातवें  दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फिल्म ने सातवें दिन 18.75 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ सैयारा ने सात दिनों में यानि पहले हफ्ते में 174.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

अहान पांडे ने आमिर खान को पछाड़ा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफ़िस पर जिस तरह से कमाई कर रही है, उसने हर किसी के होश उड़ दिए हैं, अहान ने अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड के बड़े बड़े धुरंधरों को भी धूल चटा दी है. सैयारा ताबड़तोड़ कमाई करते हुए हर दिन इतिहास रच रही है और बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को पटखनी दे रही है. 

7 दिनों में ‘सैयारा’ ने 174.5 करोड़ की कमाई करते हुए आमिर खान की सितारे ज़मीन पर को करारी मात दी है.  ये फिल्म सितारे ज़मीन पर के लाइफटाइम ग्रास कलेक्शन 165.01 करोड़ को मात देकर साल 2025 की चौथी  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

सैयारा बनी पहले हफ्ते में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सैयारा ने अपने पहले हफ्ते में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये फिल्म साल 2025 की छावा के बाद पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इसी के साथ इसने एक बार फिर आमिर, अक्षय से लेकर सलमान खान तक की फिल्म को इस मामले में धूल चटा दी है. बता दें कि सैयारा ने पहले हफ्ते में 174.5 करोड़ की कमाई की है. वहीं छावा का पहले हफ्ते का कलेक्शन 225.8 करोड़ रुपये था. 

एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़ 

फिल्म के क्रेज़ को देखते हुए इसकी एडवांस बुकिंग कमाल की हुई है. सैकनिल्क ने फिल्म के प्री टिकट सेल नंबर्स भी शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं. दरअसल सैयारा ने एंडवास बुकिंग में ही कई करोड़ों की कमाई कर ली है. इसे दो दश्कों में सबसे बड़ा डेब्यू माना जा रहा है. 

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक  'सैयारा' के देश भर में 2डी फॉर्मेट में पहले दिन के लिए 3 लाख 80 हजार 847 टिकटों की प्री बुकिंग हुई थी. इसी के साथ इस फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ का कलेक्शन किया था. वही ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री टिकट सेल से कमाई 12.49 करोड़ रुपये हुई थी. 

बजट से दो गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है सैयारा
सैयारा ने बॉक्स ऑफ़िस पर जो कमाल किया है, वो कम ही देखने को मिल रहा है, इन दिनों जहां बॉलीवुड फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तरस रही हैं, वहीं अहान पांडे की इस फिल्म बॉक्स ऑफ़िस नए कीर्तिमान रच रही है. 65 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपने बजट से दो गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. 

यह भी पढ़ें

दो दर्शकों में सबसे बड़ा लॉन्च!

बता दें कि सैयारा को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है, फिल्म में अहान पांडे के अभिनय की जमकर तारीफ़ हो रही है. वही अनीत पड्डा ने भी फिल्म में शानदार काम किया है, फिल्म को लेकर जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये दो दशकों में बॉलीवुड का सबसे बड़ा लॉन्च है. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि मोहित सूरी ने इसे प्रोड्यूस किया है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कौनसे रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें